OnePlus फोन की धज्जियां उड़ा देगा अभी आया Vivo S19 Pro, 80W चार्जर और 512 जीबी स्टोरेज के साथ, जाने इसकी कीमत

विवो कंपनी के स्मार्टफोन को पसंद करने वाले ग्राहकों को एक और खुश खबरी Vivo S19 Pro हाल में ही आया हुआ विवो का यह फोन भारतीय मार्केट में बबाल मचाने पर तुला है।
इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ
विवो S19 प्रो में दमदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं जिसमें 5500mAh की बैटरी, 512GB स्टोरेज और 50MP टेलिस्कोपिक कैमरा देखने को मिलता है आज हम इस आर्टिकल की मदद से Vivo S19 Pro Price और Vivo S19 Pro Review के बारे में जानने वाले हैं।
Vivo S19 Pro Specification
बात करें Vivo S19 Pro Launch in india के बारे में तो यह स्मार्टफोन 30 मई 2024 को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो चुका है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। विवो S19 प्रो में कुछ इस प्रकार के फीचर्स देखने को मिलते हैं।
6.78 इंच की 120 हाई रिफ्रेश रेट वाली अमोलिड डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जिसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 1260×2800 पिक्सल रिसुलेसन वाली डिस्प्ले का उपयोग किया गया है। 90.2% का स्क्रीन बॉडी रेसिओ भी देखने को मिलता है।

विवो S19 प्रो में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप आ जाता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो और 8 मेगापिक्सल का 160° अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का 22mm का वाइड सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, साथ में डुअल फ्लैश, पैनोरामा HDR 1080P की फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग करने का सपोर्ट मिलता है।
इन्हें भी पढ़े: तगड़े फीचर्स के साथ अपडेट होकर आई Hero Xtreme 200s 4V कीमत होगी 160cc बाइक जितनी फीचर्स हैं दमदार
Vivo S19 Pro Processor:
यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 ओरिजिन OS 4 को सपोर्ट करता है जिसमें Mediatek Dimensity 9200+ ओक्टा-कोर का यूज किया है जो 4 नैनो मीटर चिप सेट पर बेस है। इसमें आपको 8GB/12GB/16GB रैम व 256GB/512GB GB स्टोरेज के साथ UFS 3.1 का सपोर्ट देखने को मिलता है।
Vivo S19 Pro 192 ग्राम वजन 5500mAh बैटरी की बैटरी देखने को मिलती है जिसे पॉवर देने के लिए 80W का पॉवर चार्जर दिया जाता है। इसमें रिवर्सिबल चार्जिंग ओपशन नहीं देखने को मिलता है।
Vivo S19 Pro Smart features
सुरक्षा के लिए IP68/IP69 का सेर्टिफिकेशन, USB C-टाइप, ब्लूटूथ, वाई-फाई 5.3 कनेक्विटी मिल जाती है। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, स्टीरियो स्पीकर और NFC का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।
विवो S19 प्रो में ग्रे,ग्रीन और लाइट ब्लू यह तीन कलर उपलब्ध हैं, जिसमें लाइट ब्लू सबसे ज्यादा मांग वाला और प्रीमियम दिखने वाला कलर है। इस Light Blue Color की कीमत सामान्य कलर से ज्यादा हो सकती है।
Vivo S19 Pro Price in India
बात करें इस फोन की भारतीय मार्केट में कीमत की तो यह स्मार्टफोन 3 वेरिएंट के साथ आता है।
विवो s19 प्रो की कीमत 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के लिए CNY 3,299(लगभग 38,000 रुपये) से शुरू होता है। वहीं 12 जीबी रैम+256 जीबी वेरिएंट CNY 34,499(लगभग 40,300 रुपये), 12 जीबी+512 जीबी वेरिएंट CNY 3,799(लगभग 43, 800रुपये), और 16जीबी रैम+512जीबी वेरिएंट CNY 3,999(लगभग 46,100 रुपये) है।