Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन के आगे DSLR कैमरा फैल, जाने इसकी कीमत और फीचर्स
Vivo X100 Pro 5G: विवो का नया आया हुआ फोन 100x जूम कैमरा के साथ DSLR खींची गई फोटो को भी फैल कर रहा है। Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में सबसे तगड़ा MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर, 16GB रैम व 512GB स्टोरेज और 5400mAh की बैटरी के साथ यह फोन मार्केट में अपना हल्ला बोल चुका है।
इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ
Vivo X100 Pro 5G Smartphone Review के बारे में बात करें तो कुछ दिनों पहले लॉन्च हुए,इस फोन की परफॉर्मेंस गेमिंग और कैमरा क्वॉलिटी के मामले में सबसे अच्छा फोन माना जा रहा है यदि आपका बजट भी इस फोन लायक है तो आप इसे खरीद सकते है। तो चलिए हम बात करते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में
Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

Vivo के या स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व अमोलिड डिस्प्ले मिल जाती है। वहीं स्मूथनेस के लिए 120 हाई रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी आ जाती है।
विवो X100 प्रो में MediaTek Dimensity 9300 ओक्टा कोर 3.2 Ghz प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। जिसे 4 नैनो मीटर चिप सेट पर बनाया गया है। Vivo X100 Pro फोन का Antutu Score 2.21 मिलियन है। इसमें केवल 16 जीबी रैम व 512 जीबी वाला सिंगल वेरिएंट देखने को मिलता है।
Vivo X100 Pro 5G Smartphone में 5400mAh की बैटरी आती है। जिसे पॉवर देने के लिए 100W की चार्जिंग दी जाती है। साथ में यह डिवाइस 50W की वायर लेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसे 0-100% चार्ज होने में 30-40 मिनिट और 10-50% चार्ज होने में 10 मिनिट का समय लगा है। बैटरी बड़ी होने के कर 2 दिन का बैकप मिल जाता है इसका बजन 225.7 ग्राम है।
Vivo X100 Pro Camera के बारे में बताये तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX989 प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। विवो X100 प्रो के फ्रंट और रियर दोनों कैमरो से 4K/60fps पर फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो।
Vivo X100 Pro 5G Smartphone फीचर्स
विवो X100 प्रो स्मार्टफोन में 15 5G बैंड का सपोर्ट देखने को मिलता है। इसके अलावा 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्विटी भी देखने को मिल जाती है। वहीं NFC और 3 साल के मेजर अपडेट व 4 साल के सेकुरिटी अपडेट भी आ जाते हैं। इस डिवाइस में IP68 का सेर्टिफिकेशन आता है जो इस फोन की पानी व धूल से सुरक्षा करता है।
इन्हें भी पढ़े: Motorola Edge 50 Fusion : 144 Hz हाई रिफ्रेश रेट, 68W का चार्जर, SD 7s Gen 2 प्रोसेर, इतने सारे फीचर्स वो भी इतनी कम कीमत पर
Vivo X100 Pro स्मार्टफोन कीमत
विवो X100 प्रो स्मार्टफोन की कीमत इसके फीचर्स को देखते हुए अच्छी मानी जा सकती है। अभी इसके 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है।
यदि आप इसे Amazon या Flipcart से सैल में खरीदते हैं तो और कम कीमत पर आप इसे अपना बना सकते है।