
Honor 200 Pro Launched: OLED कर्ब डिस्प्ले, 4000 nits पीक ब्राइटनेस और ट्रिपल कैमरा के साथ चीन में ऑनर ने अपने ऑनर 200 व ऑनर 200 प्रो को लॉन्च कर दिया है और अब ट्रीजर निकल कर सामने आ रहा की अगले महीने तक इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जायेगा।
इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ
वहीं ऑनर 200 में 6.7 इंच की फूलएचडी+ 120 हर्ट्ज OLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। आइये जानते हैं ऑनर 200 और ऑनर 200 प्रो स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…
HONOR 200 Pro specifications

इस स्मार्टफोन फोन में 6.78 इंच की (2700 × 1224 पिक्सल) फुल HD+ OLED 120Hz curved डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में ओक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 4 नैनो मीटर पर बना प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रैनो 735 GPU मौजूद है। 12GB व 16GB रैम के साथ 512GB व 1TB स्टोरेज मिल जाती है। यह फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलता है। इसमें 4000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
HONOR 200 Pro में डुअल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। OIS के साथ 50 मेगापिक्सल OmniVision OV50H सेंसर दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जो 4K वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट करता है फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और ये भी 4K वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट करता है। सेकुरीटी के लिए डिवाइस में इन – डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है।
डिवाइस का डिमेंशन 163.3×75.2 ×8.2mm और वजन 199 ग्राम है। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें स्टीरियो स्पीकर, कनेक्विटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.3 जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिये गए हैं। डिवाइस को पॉवर देने के लिए 5200mAh की बैटरी दी गई है। जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। और 66W की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।
Honor 200 Pro Price
बात करें Honor 200 Pro कीमत की तो इसमें 3 वेरिएंट देखने को मिलते हैं जिसकी चीन और भारत में कीमत 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन (40,145 रुपये), 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज को 3,799 युआन (करीब 43,585 रुपये) और सबसे टॉप वेरिएंट 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,499 युआन (करीब 51,620 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
इन्हें भी पढ़े: Motorola Edge 50 Fusion : 144 Hz हाई रिफ्रेश रेट, 68W का चार्जर, SD 7s Gen 2 प्रोसेर, इतने सारे फीचर्स वो भी इतनी कम कीमत पर
HONOR 200 specifications
ऑनर 200 स्मार्टफोन में 6.7 इंच ( 2664×1200 पिक्सल) फूलएचडी+ OLED 120Hz Curved डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 2.63 Hz तक Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर 4 नैनो मीटर पर बैस मिल जाता है। ग्राफिक्स के लिए एड्ड्रेनो 720 GPU मिलता है।
HONOR 200 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 के साथ आता है Honor 200 Camera की बात करें तो इसमें रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी IM906 सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर मिलता है । इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट टेलिफोटो कैमरा भी दिया गया है। सामने की ओर 50 मेगापिक्सल IMX906 प्राइमरी कैमरा है दोनों ही 4K तक की फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग जी लिए सपोर्ट करते हैं।
डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है। ऑनर 200 में यूएसबी टाइप-सी, स्टीरियो स्पीकर, 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.3,जीपीएस, और NFC जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसमें पॉवर देने के लिए 5200mAh की बैटरी दी गई है जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
HONOR 200 Price
ऑनर 200 के 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 युआन(लगभग 30,900रुपये), 12GB रैम व 512GB वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन(34, 400रुपये) है। इसके टॉप वेरिएंट 16GB रैम के साथ 256GB व 512GB स्टोरेज में भी आते हैं।