
Hero Xtreme 200s 4V 2024 : Hero की तरफ से 2024 काफी अच्छा रहा है क्योंकि इस साल बहुत सारे फीचर्स के साथ बाइक को अपडेट किया गया है। Hero Xtreme 200s 4V में भी कुछ अपडेट देखने को मिले है जिससे यह गाड़ी हीरो ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही है।
इन्हें भी पढ़े: मात्र रु 11999 में आ गया IQOO Z9x का 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, फीचर्स हैं बेहद खास
और आज हम इस बाइक के बारे में डिटेल्स से जानने वाले हैं, इस बाइक में 200cc का इंजन दिया गया है और इसकी कीमत 160cc वाली बाइक के जितनी रखी गई है।
Hero Xtreme 200s 4V बाइक के फीचर्स

Hero Xtreme 200s पहले 2वाल्व में आती थी लेकिन अब इसे अपडेट करके 4V कर दिया गया है बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें आपको LED हेड लाइट, LED DRLs,फुल्ली डिजिटल मीटर, मोबाइल नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्विटी, हाल का माइलेज इंडिकेटर, लो बीम- हाई बीम का भी ओपशन देखने को मिल जाता है।
Hero Xtreme 200s 4V बाइक इंजन एवं स्पेसिफिकेशन
यह बाइक फुल फेरिंग बाइक है इसमें 37mm का सस्पेंशन, ट्यूब लेस टायर, रियर में 220mm का डिस्क ब्रेक सिंगल चैनल ABSके साथ एड्जिस टेबल मोनो सस्पेंसन मिलता है और फ्रंट में 276mm का सिंगल चैनल एंटी लोक ABS ब्रेक मिलता है,
इन्हें भी पढ़े: लंबी रेस की रानी तहलका मचाएगी Royal Enfield Meteor 350 2024 का नया मॉडल फीचर्स और कीमत भी है एकदम धांशु
इसमें 199.6cc का ईयर और ऑयल कूल सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन मिल जाता है जो 19.1BHP की पॉवर 8500 rpm पर और 17.35Nm का टोर्क 6500 rpm पर मिल जाता है इसे 5 गियर बॉक्स के सेटअप के साथ जोड़ गया है। इसमें सबसे खास बात सेल्फ के साथ किक का भी ओपशन मिल रहा है।
इसमें 165mm का ग्राउंड क्लीयर रेंस, 1343mm का भील बैस, 795mm की सिंगल सीट देखने को मिल जाती है।
Hero की ये Bike एक लीटर पेट्रोल में 30-40 kmpl का माइलेज दे देती है।
Hero Xtreme 200s 4V बाइक की कीमत
बात करें इस हीरो बाइक की कीमत की तो इसकी ऑन रोड़ कीमत 1,68,200 रुपये तक हो सकती है जो की 200cc इंजन के हिसाब से काफी कम है।
सारांश : मेरे द्वारा बताई गई जानकारी को आप पूरी तरह सही नहीं मैं सकते क्योंकि यह जानकारी इंटरनेट से ली गई है इसको खरीदने की पूरी जबाब दारी आपकी होगी। न की मेरी टीम के किसी सदस्य की।