class="post-template-default single single-post postid-840 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive postx-page right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

New Hero Splendor + Xtec 2.O launch 2024 Model, जाने इसकी कीमत और Update हुए फीचर्स के बारे में

New Hero Splendor Xtec 2.O Launch
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Hero Splendor + Xtec 2.O launch 2024: हीरो मोटर्स ने अपने ग्राहकों की डिमांड के अनुसार New Hero Splendor + Xtec 2.O launch अपडेट मॉडल के साथ । इसमें ग्राहकों की पहली पसंद थी की इसमें LED लाइट सेटअप आना चाहिए, इस कमी को हीरो ने पूरा किया है। मार्केट में कम्यूटर बाइक लॉन्च कर दी।

हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक प्लस 2.O में आपको 73 kmpl का माइलेज मिल जाता है और इसकी Ex-Showroom कीमत 82,911 रुपये तक रखी गई है। यह बाइक दमदार इंजन और क्रेजी लुक के लिए जानी जाती है जो लोगों को बहुत पसंद आता है इसी कारण लगभग एक साल में 3.5 लाख बाइक हीरो कंपनी द्वारा बेची जाती है। आइये इसके बारे में हम बिस्तार से जानते हैं।

इन्हें भी पढ़े: धमाका Poco F6 5G 23 मई को आने वाला है, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 90W का चार्जर, 2300 निट्स ब्राइटनेस के साथ । जाने क्या होगी लॉन्च कीमत

New Hero Splendor + Xtec 2.O launch बाइक के स्पेसिफिकेशन

New Hero Splendor Xtec 2.O Launch 1

हीरो की इस बाइक में 97.2cc एयर कूल्ड फॉर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन मिल जाता है, जो 8.02PS @ 8000 rpm की मैक्स पॉवर व 8.05 Nm @ 6000 rpm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे पॉवर देने के लिए 4 ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 100 सीसी इंजन के साथ इस पॉवर पर बाइक आना काफी अच्छा फील होता है। इसके पॉवर फुल इंजन के कारण इसे इतना प्यार मिलता हैं।

इन्हें भी पढ़े: Upcoming Phone : 50MP सेल्फी कैमरे के साथ आने वाला है,Samsung Galaxy F55 Phone,जाने फीचर्स और कीमत

Hero Splendor Xtec + 2.O बाइक इस इंजन की पॉवर के साथ 1 लीटर पेट्रोल में 73 kmpl तक का माइलेज दे देती है। यदि इसकी टंकी फुल करा दी जाय तो 700किलो मीटर तक ड्राइव की जा सकती है। इसकी फ़्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है। इसमें आपको 3 कलर रेड, ब्लैक और ग्रे देखने को मिल जाते हैं।

हीरो स्प्लेंडर के इस मॉडल में फ्रंट और रियर में इंट्रिग्रटेड ड्रम ब्रेक सिस्टम के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंसन देखने को मिल जाते है। टायर 18 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूब लेस आते हैं। इसकी सीट हाईट 785mm, ग्राउंड क्लीयर रेंस 165mm, व्हील्स बेस 1236mm और कर्व वेट 112 किलो ग्राम है।

New Hero Splendor + Xtec 2.O launch 2024 के फीचर्स

इसके फीचर्स में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किये गए हैं, इसमें LED हेड लाइट के साथ इंटेसिटी पोजिशन लैंप (HIPL), यूनिक ‘H’ शेप टेल लाइट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट,LED DRLs , I3S टेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक फीचर्स से लेस होने वाली है। वहीं इसमें कॉल/संदेश/बैटरी इंडिकेटर के लिए स्मार्टफोन कनेक्विटी भी मिल जाती है।

इन्हें भी पढ़े: KTM और Marverick 440 की पुंगी बजाने हाल में आई Kawasaki Ninja 500 शानदार हैं इसके फीचर्स और लुकिंग

New Hero Splendor + Xtec 2.O launch 2024 बाइक की कीमत

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.O में इतना पॉवर फुल इंजन और दमदार फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत 82,911 रुपये एक्स-शोरूम कीमत अच्छी मानी जा रही है। बात करें इसके ऑन रोड़ कीमत की तो यह बाइक 1,10,000 रुपये के लगभग आ जाती है।

Leave a Comment