180MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Launch Honor Magic 6 RSR Porsche Design के साथ, जाने इसकी कीमत और स्मार्ट फीचर्स

Honor Magic 6 RSR Porsche Design: होनर की तरफ से एक और स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। जिसमें 180 मेगापिक्सल का कैमरा, 24 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज, 80 W का चार्जर मिलने वाला है। आज हम Honor Magic 6 RSR Porsche Design ,Honor Magic 6 RSR Porsche Design और Honor Magic 6 RSR Launch in India इन सभी के बारे में जानेगे।फोन चीन में लॉन्च होने के बाद अब भारतीय मार्केट में लॉन्च होने का संकेत है।
Porsche Design में पहले कार देखने को मिलती थी। लेकिन Honor की तरफ से Honor Smartphone में बहुत से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। और पहली बार Porsche Design में Honer ने Honor Magic 6 RSR Porsche को इंडिया में लाने का प्लान किया है। तो चलिए हम इसके बारे में बिस्तार से जानते हैं।
इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ
Honor Magic 6 RSR Porsche Design फोन के स्पेसिफिकेशन

Honor Magic 6 RSR Display के बारे में बताये तो इसमें आपको 1280×2800 रेसुलेशन वाली 6.8 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिल जाती है। स्मूथ नेस के लिए 120 हाई रिफ्रेश रेट के साथ 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है।

Honor Magic 6 RSR Processor
इस स्मार्टफोन फोन में एंड्रॉइड 14 का मैजिक OS 8 के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो 4 नैनो मीटर ओक्ट-कोर पर बना है व 750 एड्रेनो को भी सपोर्ट करता है। इसमें आपको केवल 24 जीबी की रैम व 1 टीबी की स्टोरेज देखने को मिलती है।
Honor Magic 6 RSR Camera
बात करें इस फोन के कैमरा की तो इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। 50 मेगापिक्स का प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और सबसे बड़ा 180 मेगापिक्सल का टेलिस्कोपिक कैमरा देखने को मिलता है जिससे आप 100x तक जूम कर सकते हैं। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का बैलेंस कलर वाला कैमरा मिल जाता है। इसमें आप 4K तक की HDR फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Honor Magic 6 RSR Battery
5600mAh की बड़ी बैटरी साथ 2370 ग्राम वजन देखने को मिल जाता है जिसे पॉवर देने के लिए 80W के दो चार्जर दिये जाते हैं। इसमें आपको 66W की वायर लेस चार्जिंग और 5 वाट की रेवर्सिबल चार्जिंग भी देखने को मिल जाती है।
Honor Magic 6 RSR Connectivity features
इसमें इन डिस्प्ले फिंगर फ्रिंट और dolby Vision स्टीरियो स्पीकर उपलब्ध हैं। Honer 5G में नैनो क्रिस्टल सील्ड फ्रंट और बैक ग्लास में देखने को मिलते हैं। कनेक्विटी में डुअल सिम, ई-सिम, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3 और NFC का सपोर्ट देखने को मिलता है, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से IP68 सेर्टिफिकेशन आता है जो फोन की पानी और धूल से रक्षा करता है।
Honor Magic 6 RSR Price
यह स्मार्टफोन केवल 24 GB Ram व 1 TB की स्टोरेज आती है जिसकी भारत में कीमत ₹1, 14,990 तक लगभग हो सकती है। बात करें इसके लॉन्च की तो अभी इसके बारे में कोई न्यूज़ नहीं आई है।