
Oppo Reno 12 Series: ऑप्पो ने अपनी नई सीरीज के दमदार कैमरे और Ai फीचर्स वाले Oppo Reno 12 Pro 5G स्मार्टफोन फोन को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को मीडिया टेक 7300 Soc प्रोसेसर के साथ जोड़ गया है।
आपको बात दें की इस ऑप्पो सीरीज में Ai फीचर्स का यूज फोटो, ऐनिमेशन, स्क्रेच, फोटो कैमरा सभी के साथ देखने को मिल है। फोन IP68 की रेटिंग डस्ट और धूल से सुरक्षा के लिए, 5000mAh की बैटरी के साथ शानदार फीचर्स देखने को मिले हैं।
Oppo Reno 12 Series फोन के AI फीचर्स
इन्हें भी पढ़े: Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन के आगे DSLR कैमरा फैल, जाने इसकी कीमत और फीचर्स
ऑप्पो के पहले आये हुए फोन्स में Ai फीचर्स नही देखने को मिलते थे लेकिन इस बार Oppo Reno 12 Series के साथ Oppo Reno 12 Pro 5G में Ai फीचर्स जैसे – AI कॉल, AI एरेजर, AI टूलबॉक्स, AI फेस आदि सभी फीचर्स मौजूद हैं।
Oppo Reno 12 Series के स्पेसिफिकेशन

DISPLAY: ऑप्पो रेनो 12 सीरीज में 6.7 इंच की फुल HD+ अमोलिड कर्व डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, IP68 रेटिंग (पानी धूल से सुरक्षा) और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस आती है। सामने की तरफ गोरिला ग्लैश विक्ट्स 2 का प्रोटेक्शन और बैक में कॉर्निंग गोरिला ग्लाश 7i की सुरक्षा मिलती है।
OS: फोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 का कॉलर 14.1 वाला ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है।
PROCESSOR: Oppo Reno 12 Pro में MediaTec Dimensity 7300 एनर्जी Soc वाला तगड़ा प्रोसेसर आता है जिसका Antutu Score 7 लाख के लगभग जाता है।
STORAGE: 12 जीबी रैम व 256 जीबी बेस वेरिएंट के साथ Oppo Reno 12 Series CHINA की तरह तीन वेरिएंट 8/256GB, 12/256GB, 12/512GB वाले देखने को मिल सकते हैं।
CAMERA: फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा बैक 50MP का प्राइमरी, 50MP टेलिफोटो और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा एलईडी फ्लैश देखने को मिलता है। वहीं सामने की तरफ 50MP का सेल्फी कैमरा Ai फीचर्स के साथ मिल जाता है।
BATTERY: डिवाइस में 5000mAh की बैटरी आ जाती है जिसे चार्ज होने के लिए 80W का सुपर फास्ट चार्जर दिया गया है। जो फोन को 1-100% चार्ज करने में 46 मिनिट का समय लेता है। फोन को आप 1 दिन आराम से बिना चार्ज किये चला सकते हैं।
COLAR: Oppo Reno 12 Series 5G को तीन कॉलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया। मैट ब्राउन, सिल्वर और सनसेट पीच इसके प्रो वर्जन में दो कलर और देखने को मिल सकते हैं।
CONNECTIVITY: ऑप्पो रेनो 12 सीरीज में 5g, 4G VoLTE, डुअल बैंड बाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-C पोर्ट चार्जिंग मिलती है।
Oppo Reno 12 Series Launch in India
ऑप्पो ने अपने पहले AI वाले Oppo Reno 12 Series और Oppo Reno 12 Pro 5G फोन को भारत में 12 जुलाई 2024 को लॉन्च कर दिया है। और फ्लिपकार्ट पर इसकी प्री बुकिंग भी स्टार्ट कर दी गई है। डिलीवरी बहुत जल्द ही स्टार्ट की जायेगी।
Oppo Reno 12 Series Price in India
Oppo ने अभी केवल 12/256GB वाले वेरिएंट को लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹36,999 है।यदि इसके 8/256GB और 12/512GB वेरिएंट आते हैं तो इनकी क्रमश: कीमत ₹32,999 और 42,9999 रुपये के लगभग होगी।