
Samsung Galaxy Z Fold 6 & Z Flip 6: सैमसंग कंपनी के फोन को पसंद करने वाले गृहको को एक और नई खबर आई है। सैमसंग गैलेक्सी ने हाल में दो स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 के बारे में कुछ जानकारी दी है।iphone जैसे फोन को टक्कर देने आ रहा है यह
Samsung Galaxy Z Fold 6 & Z Flip 6 फोन इनमें दमदार Snapdragon 8 Gen 3 के साथ 4000/4400 mAh बैटरी, 12 रैम टाइप के साथ सभी की करेगा बोलती बंद तो चलिए हम इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ
Samsung Galaxy Z Fold 6 & Z Flip 6 का कुछ इस प्रकार होगा लुक
सैमसंग गैलेक्सी जी फोल्ड 6 में 7.6 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन 239 ग्राम का वेट और वहीं सैमसंग गैलेक्सी जी फ्लिप 6 में 6.7 इंच की अमोलिड फ्लिप डिस्प्ले मिल जाती है। दोनों ही गैलेक्सी में Ai फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 6 & Z Flip 6 के Ai फीचर्स
इन दोनों डिवाइस में सैमसंग की तरफ से Ai फीचर्स का भरपूर यूज किया गया है जिसका पता इसके कैमरा फीचर्स को देख कर चलता है। इस फोन यदि हम फोटो लेते हैं तो यह फोन अपने हिसाब से जूम इन और जूम आउट कर अच्छी फोटो लेता है साथ में आप किसी भी भाषा को लाइव ट्रांसलेट और इंस्टेंट सवाल सॉल्व करवा सकते हैं। और आपके पास आये संदेश का उत्तर सुझाव भी Ai वाला यह फोन देगा।

Samsung Galaxy Z Fold 6 & Z Flip 6 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 दोनों में Snapdragon 8 Gen 3 वाला प्रोसेसर इंक्लूड किया गया है।
वहीं 12GB रैम बेस वेरिएंट के साथ 256/512/1TB की स्टोरेज देखने को मिलती है। सुरक्षा के लिए गोरिला ग्लाश विक्ट्स प्रोटेक्शन दिया गया। मुजिक के लिए स्टीरियो स्पीकर भी दिये गए हैं।
फोन के रियर में ट्रिपल कैम 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 10MP का टेलिफोटो कैमरा और एल ई डी फ्लैश आता है। वहीं फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
फोन में सैमसंग हाइपर OS इंड्रोइड का यूज किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी जी 6 फोल्ड में 4400mAh की बैटरी और सैमसंग गैलेक्सी जी 6 फ्लिप में 4000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों को चार्जिंग सपोर्ट के लिए 25W का चार्जर दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 & Z Flip 6 launch date & price
सैमसंग गैलेक्सी के Artificial intelligence वाले इन दोनों फोन की लॉन्चिंग डेट और कीमत अभी सैमसंग की तरफ से नहीं बताई गई है। लेकिन फ्लिपकार्ट के पेज पर लिस्ट कर दिया गया है। और इसकी प्री बुकिंग भी चालू हो गई है जिसकी कीमत 8,000 रुपये रखी गई है।