
BJP President Election News: बीजेपी ने सिर्फ तेलंगाना ही नहीं..बल्कि देश के 8 और राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदलने का फैसला लिया है.
BJP President Election News: भाजपा ने कई राज्यों में बदले प्रदेश अध्यक्ष, कौन लेगा JP की जगह?
जिसमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दमन और दीव और लद्दाख, हिमाचल, पुडुचेरी और मिजोरम शामिल हैं. अगले दो दिन में इसका ऐलान हो जाएगा.
जबकि कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन की प्रक्रिया अभी हुई है. जबकि कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष के नाम तय हैं. BJP President Election News: भाजपा ने कई राज्यों में बदले प्रदेश अध्यक्ष, कौन लेगा JP की जगह?
Jankari2u.in आपको देता है ख़बरों का बिल्कुल नया अंदाज । गरमा-गरम Breaking News Updates के साथ आपको मिलेंगे दिलचस्प EXCLUSIVE interview, साथ ही News स्पेशल, LIVE और भी बहुत कुछ। क्या है Viral होने वाली News की सच्चाई? ख़बर में ऐसा क्या था खास जो आप नहीं देख पाए? कोई भी ख़बर वायरल होने से पहले आप तक पहुंचेगा।