Tata Nexon Smart: टाटा की तरफ से मिल रही भारी छूट! 2024 अपडेट मॉडल पर, जाने कितनी होगी कीमत और माइलेज

Tata Nexon 1024x576
tata nexon discount and emi details
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टाटा कंपनी द्वारा बहुत सारी गाड़ियों को अपडेट मॉडल के साथ मार्केट में उतारा गया है। जिसमें Tata Nexon Smart गाड़ी भी आती है। इस गाड़ी की वजह से टाटा गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिले हैं।

इन्हें भी पढ़े: नये कलर में लॉन्च हुई Yamaha FZ-S V4 बाइक बहुत कम कीमत पर, जाने इसके दमदार इंजन और फीचर्स के बारे में

Tata Nexon Smart वेरिएंट की कीमत ₹ 8,89,999 है। जिसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यदि आप टाटा की नेक्सोन गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इसके लिए इस आर्टिकल में इस गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी देखनी चाहिए।

Tata Nexon Smart: टाटा की तरफ से मिल रही भारी छूट! 2024 अपडेट मॉडल पर, जाने कितनी होगी कीमत और माइलेज

टाटा नेक्शन गाड़ी के फीचर्स

इसमें आपको 360° कैमरे के साथ 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन देखने को मिलती है। वहीं 16 इंच के एलॉय व्हील, LED हेड लैंप, बाई शेप में LED DRLs भी देखने को मिलते हैं। ऑटो कारप्ले का ओपशन भी कार में मौजूद है। इसके बेस वेरिएंट के साथ सनरूफ न होकर यदि आप ₹20,000 और ज्यादा देते हो तो सनरूफ भी आपको उपलब्ध करा दिया जायेगा।

Tata Nexon का इंजन है दमदार

इसमें आपको 1199cc का 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जो 118bhp की पॉवर और 170 Nm मीटर का टोर्क जनरेट करता है। वहीं बात करें इसके डीजल इंजन की तो 1497cc का 1.5 लीटर का 6 मैनुअल स्पीड डीजल इंजन जो 113bhp की पॉवर और 260 Nm का टोर्क जनरेट करता है।

Tata Nexon 1 1024x576

टाटा में मिलने वाला माइलेज

टाटा की इस Nexon गाड़ी में अलग अलग माइलेज देखने को मिलता है। इसमें आपको 17.1kmpl से 24.08 kmpl तक का Mileage देखने को मिलता है। इसके पेट्रोल वर्जन का माइलेज कम और डीजल इंजन का माइलेज ज्यादा देखने को मिलता है।

टाटा नेक्शन की कीमत और मिलने वाली छूट

इसमें आपको 11 वेरिएंट और 6 कलर देखने को मिलते हैं जिसकी शुरुआती ऑन-कीमत ₹9.06-18.65 लाख रुपये तक जाती है। यदि आप इसके फैसलिफ्ट मॉडल को खरीदते हो तो आपको ₹20 हजार की छूट और इसके टॉप मॉडल पर 1 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

Letest post