Oneplus Ace 3 Pro Launch in India: वन प्लस की तरफ से लॉन्च होगा 6100 mAh बैटरी वाला धांशु फोन, जाने इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

Oneplus Ace 3 Pro: दोस्तो यदि आप वन प्लस के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो आपको Oneplus Ace 3 Pro Launch in India के बारे में बताये तो यह स्मार्टफोन 27 जुलाई 2024 को Launch हो सकता है,Oneplus Ace 3 Pro Specification के मामले में काफी तगड़ा Phone होने वाला है।
इस फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 का Chipset,24GB (LPDDR5X) रैम व 1 टीबी स्टोरेज,6100mAh की बैटरी, 50MP Sony कैमरा और 100W के चार्जर जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं। तो चलिए इस आर्टिकल की मदद से हम इस नये स्मार्टफोन फोन की कुंडली जान लेते हैं।
Oneplus Ace 3 Pro Launch in India: वन प्लस की तरफ से लॉन्च होगा 6100 mAh बैटरी वाला धांशु फोन, जाने इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

Oneplus Ace 3 Pro Display
Ace 3 Pro फोन में 2780×1264 फ़िक्सल वाली 6.78 इंच की 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिल जाती है। इसमें 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 94.2% का स्क्रीन टू बॉडी रेसियो मिल जाता है। गोरिला ग्लास विक्ट्स 2 की सुरक्षा भी प्रदान की गई है।
Oneplus Ace 3 Pro Processor and स्Storage हैं नंबर वन
एंड्रॉइड 14 कलर OS 14.1 सॉफ्टवेर पर आधारित इस स्मार्टफोन में कालकॉम स्नैपड्रगन 8 जेन 3 प्रोसेसर SoC पॉवर पर किया गया है।
2 मिलियन से ज्यादा का Oneplus Ace 3 Pro Processor का Antutu आता है। वहीं इसमें 12/256GB, 16/256GB और 24/1T B स्टोरेज UFS 4.0 के साथ देखने को मिलती है।
Oneplus Ace 3 Pro Camera and Battery Performance
डिवाइस में पीछे ट्रिपल कैमरा सेट अप जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा देखने को मिलता है। सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है और आप दोनों कैमरों से 4k तक की फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। बात करें फोन की बैटरी कैपासिटि की तो 6100mAh की पॉवर फुल बैटरी मिल जाती है जिसे पॉवर देने के लिए 100W का बड़ा सुपर फास्ट चार्जर मिल जाता है। लेकिन बायरलेस और रिवर्स चार्जिंग का ओपशन नहीं मिलता है। हाँ यदि अंडर 20 हजार के फोन में बायर लेस चार्जिंग चाहिए तो आप infinix 40 को देख सकते हैं।
अब बारी है Oneplus Ace 3 Pro Smartphone Network & Connectivity को जान लेने की
वन प्लस Ace3 प्रो 5G डुअल नैनो स्लॉट के साथ ब्लूटूथ 5.3, बाई-फाई 7, USB टाइप-C, NFC और डुअल बैंड GPS नेटवर्किंग मिल जाती है। म्युजिक स्टीरियो स्पीकर, आयर ब्लास्टर सपोर्ट और इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ सभी सेंसर भी देखने को मिल जाते हैं।
इन्हें भी पढ़े: नये कलर में लॉन्च हुई Yamaha FZ-S V4 बाइक बहुत कम कीमत पर, जाने इसके दमदार इंजन और फीचर्स के बारे में
Oneplus Ace 3 Pro Price
यह स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। वन प्लस Ace 3 प्रो फोन की शुरुआती कीमत ₹49, 990 है। इसमें आपको 2 कलर काला और सफेद देखने को मिल जाते हैं।
Oneplus Ace 3 Pro Launch in India के बारे में में बात करें तो यह फोन न्यूज रिपोर्ट के अनुसार 27 जुलाई 2024 को चीन में लॉन्च होने की संभावना है।