
Yamaha FZ-S V4: यामाहा कंपनी की बाइक को पसंद करने वाले ग्राहकों को बहुत बड़ी खुश खबरी नये कलर व 40-45 kmpl माइलेज और दमदार इंजन के साथ यामाहा की Yamaha FZ-S V4 बाइक आ गई है। यह बाइक आधुनिक फीचर्स से लैस होने वाली है।
MT15 बाइक से कम कीमत में मिलने वाली है यह बाइक यामाहा MT15 की कीमत लगभग ₹1,80, 000 है वहीं दमदार इंजन और नये फीचर्स कलर के साथ Yamaha FZ-S V4 बाइक मात्र ₹1, 30,600 मिलने वाली है।
इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ
Yamaha FZ-S V4 बाइक का दमदार इंजन और माइलेज
यामाहा FZ-S V4 बाइक में 149cc का ईयर कूल 4 स्ट्रोक 2 वाल्व इंजन वाला दमदार इंजन मिलता है जो 12.4 PS की पॉवर 7250 rpm पर व 13.3 Nm का मैक्स टोर्क 5500 rpm पर जनरेट करने में सक्षम है। इसे पॉवर देने के लिए 5 मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ गया है। आपको बात दें की इस पॉवर वाले इंजन के साथ 40-45 प्रति लीटर का माइलेज दे देती है। इसकी फ़्यूल टेक कैपेसिटी 13 लीटर की देखने को मिल जाती है वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह बाइक 118 किलो मीटर की टॉप स्पीड दे देती है।
Yamaha FZ-S V4 में मिलते हैं शानदार स्पेसिफिकेशन

यामाहा की इस बाइक में इसकी कीमत के अनुसार अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। फ्रंट में 17 इंच के अलॉय व्हील पीले कलर में, 220 mm के डिस्क ब्रेक और रियर में 41mm के सिंगल चैनल एडजेस्टटेबल टेलिस्कोपिक सस्पेंस और 282mm के डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं। 165 mm का ग्राउंड क्लीयर रेंस भी देखने को मिलता है।
Yamaha FZ-S V4 बाइक के आधुनिक फीचर्स
बात करें इस बाइक के फीचर्स के बारे में तो यह बाइक दमदार फीचर्स से लैस होने वाली है क्योंकि इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, LED हेड लाइट, LED ‘L’ सेप DRLs, फ़्यूल टैंक पर e20 की बेजिंग, ब्लूटूथ कनेक्विटी, कॉल/संदेश/बैटरी अलर्ट और TCS टेक्नोलॉजी जैसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
Yamaha FZ-S V4 बाइक की कीमत
इतने शानदार फीचर्स होने के बाद भी इस बाइक की कीमत बहुत कम रखी गई है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत ₹1, 30,600 है। जबकि इसकी ऑन रोड़ कीमत ₹1, 54,716 है।