Oppo F27 5G Smartphone : ऑप्पो अपना नया स्मार्टफोन लाने वाला है। Oppo F27 5G Price के साथ सभी फीचर्स को लीक कर दिया गया है। ऑप्पो का यह स्मार्टफोन दमदार मीडिया टेक 6300 प्रोसेसर के साथ आने वाला है इसमें 32MP Sony Selfie कैमरा देखने को मिलने वाला है जो काफी अच्छी क्वॉलिटी की फोटो निकाल के देता है यदि आप भी अपने लिए कोई बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं Oppo F27 5G Smartphone आपको एक अच्छा विकल्प हो सकता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं। इस ऑप्पो 5G स्मार्टफोन के बारे में।
Oppo F27 5G Features (फीचर्स)
ऑप्पो के इस स्मार्टफोन में दमदार डिस्प्ले क्वॉलिटी के साथ IP64 rating मिलने वाली है। जो फोन की धूल व पानी से सुरक्षा करती है। फोन में डुअल स्पीकर, Ai फीचर्स, ब्लूटूथ, बाई-फाई कनेक्विटी का अच्छा सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।
Oppo F27 5G Display (डिस्प्ले)
फोन में 6.67 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिलने वाली है। फोन को स्मूथनेस के लिए 120 हर्ट्ज रिफ्रेश और दिन की विजिबिल्टी के लिए 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। तो डिस्प्ले क्वॉलिटी से आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
Smart Turbo Charging के साथ लॉन्च हुआ, Poco X6 5G स्मार्टफोन 12GB+512GB* स्टोरेज
Oppo F27 5G Processor (प्रोसेसर)
ऑप्पो F27 स्मार्टफोन में एंड्रोइड 14 बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं इसमें MediaTek Dimensity 6300 Processor दिया गया है। जो LPDDR4x के साथ UFS 2.2 के साथ आता है। इसमें आपको दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB/128GB और 8GB/256GB स्टोरेज देखने को मिलते हैं।
Oppo F27 5G Camera (कैमरा)
इस ऑप्पो स्मार्टफोन के बैक में 50MP का प्राइमरी और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा देखने को मिलता है। और सामने की साइड 32MP Sony IMX6152 सेल्फी पंचहोल कैमरा आता है।
Oppo F27 5G Battery (बैटरी)
बात करें ऑप्पो फोन की बैटरी परफॉर्मेंस की तो इसमें आपको 5000mAh की पॉवर बैटरी मिलती है। जिसे चार्ज करने के लिए 45W SuperVook फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाता है।

Oppo F27 5G India Price
आपको बात दें कि ऑप्पो का यह स्मार्टफोन आपको 2 वेरिएंट और 2 कलर ओपशन Amber Orange और Emerald Green कलर में मिलने वाला है। ऑप्पो स्मार्टफोन कीमत की बात करें तो इसके 8/128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8/256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये के लगभग होने वाली है।