Smart Turbo Charging के साथ लॉन्च हुआ, Poco X6 5G स्मार्टफोन 12GB+512GB* स्टोरेज
Poco X6 5G smartphone : Poco ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यदि आप अपने लिए बेस्ट 5 स्मार्टफोन फोन को खोज रहे हैं तो आपको पोको का Snapdragon Processor, 64MP कैमरा और 5100mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए। हम बात कर रहे हैं Poco X6 Smartphone के बारे में इसमें आपको दमदार Gaming Processor के साथ बढ़िया बैटरी बैकप मिलने वाली है। तो यह बेस्ट 5G फोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं Poco 5G स्मार्टफोन फोन के बारे में।
Poco X6 Features
Poco के इस स्मार्टफोन में शानदार Ai फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है फोन में 6.67 इंच की अमोलिड डिस्प्ले 1.5K रेजुलेशन के साथ आती है। 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लाश विक्ट्स की सुरक्षा देखने को मिलती है।
इसमें ब्लूटूथ, फाई-फाई, Dolby Vision, in display Fingerprint sensor के साथ अच्छी डिस्प्ले क्वॉलिटी देखने जो मिल जाती है।
Poco X6 Processor
Poco के इस स्मार्टफोन में दमदार 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 Processor मिल जाता है जिसका Antutu Score 6,40,170 के लगभग आता है।
फोन में स्टोरेज की कमी नहीं आने वाली है क्योंकि इसके बेस वेरिएंट साथ 12 जीबी रैम व 512 जीबी UFS 4.0 स्टोरेज आती है।
Poco X6 Camera
Poco X6 Smartphone में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा देखने को मिलता है। फोन के कैमरा OIS को सपोर्ट करते हुए Stabilization को धारण करते हैं। वहीं इसमें 16MP का HDR सपोर्ट सेल्फी कैमरा मिल जाता है।
Poco X6 Battery
Poco X6 5G Smartphone बैटरी को आप नॉर्मल यूज में 1-2 दिन तक चला सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको 5100mAh की Ultra-large बैटरी दी जाती है। और इसे चार्ज करने के लिए Smart Turbo charging वाला 67W का चार्जर दिया जाता है।
Poco X6 5G Price
शानदार फीचर्स के साथ आने वाले इस दमदार Poco 5G स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बताये तो इसका 8GB/256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 18,499 रुपये और 12GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे आप Amazon सेल में और कम कीमत पर अपना बना सकते हैं।