Infinix Zero 40 5G Smartphone : दमदार गेमिंग MediaTek 8200 Processor स्मार्टफ़ोन लॉन्च, यहाँ जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
Infinix Zero 40 5G Smartphone : इन्फिनिक्स ने अपने दमदार प्रोसेसर वाले फोन को गिग बैंच में सोकेस करते हुए कुछ फीचर्स को बताया गया है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है इस स्मार्टफोन Infinix Zero 35 5G फोन के सक्सेस के बाद भारतीय मार्केट में Infinix Zero 40 5G Smartphone सबको बहुत आने वाला है। यदि आप भी अपने लिए अच्छी परफॉर्मेंस या Gaming स्मार्टफोन की खोज कर रहे हैं। तो आपको इन्फिनिक्स Zero 40 एक अच्छा विकल्प हो सकता है तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में।
Infinix Zero 40 5G Smartphone फीचर्स
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में बहुत ही शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इन्फिनिक्स ज़ीरो 40 5जी स्मार्टफोन में 6.78 इंच की अमोलिड डिस्प्ले मिलने वाली है। जिसमें 144 का हाई रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। जो स्क्रीन को काफी अच्छी स्मूथनेस प्रदान करेगा।
Infinix Zero 40 5G Smartphone प्रोसेसर और स्टोरेज
इन्फिनिक्स फोन को दमदार प्रोसेसर के साथ भारतीय मार्केट में लाया जायेगा। इसे 14 OIS चिपसेट के साथ जोड़ा गया। इसमें Mali G610 GPU वाला MediaTek Dimensity 8200/Ultimate Processor मिलने वाला है जो गेमिंग प्रोसेसर है। इसमें आपको 12GB/512GB स्टोरेज देखने को मिलने वाली है। साथ में और भी ओपशन दिये जा सकते हैं।
Infinix Zero 40 5G Smartphone कैमरा

Zero 40 5G स्मार्टफोन को लेकर ऐसा माना जा रहा है की गेमिंग स्मार्टफोन होने के साथ बेस्ट कैमरा क्वॉलिटी स्मार्टफोन होने वाला है। इसके मॉडल को देख कर लगता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसमें आपको 108MP के प्राइमरी मिलने वाला है। अभी कैमरे को लेकर कोई खुलाशा नहीं किया गया है। फिर भी इसमें आपको 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
Smart Turbo Charging के साथ लॉन्च हुआ, Poco X6 5G स्मार्टफोन 12GB+512GB* स्टोरेज
Infinix Zero 40 5G Smartphone बैटरी
इन्फिनिक्स ज़ीरो 40 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है। जिसमें आपको 45 वाट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
Infinix Zero 40 5G Price in India and Launch Date
आपको बता दें कि अभी इसकी कीमत और लॉन्च डेट को लेकर ऑफिशियल कुछ जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसके कुछ फीचर्स को लेकर जो जानकारी दी है उससे लगता है। इस स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा। बात करें इसकी कीमत की तो ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि Infinix Zero 35 को 23,999 रुपये पर लॉन्च किया गया था। तो Infinix Zero 40 5G को 25-30 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।