TVS Ntorq 125 New Edition Scooter Launched : टेक्नोलॉजी क्षेत्र में आ रहा सबको पसंद, कीमत इतनी कम कोई भी खरीद ले, यहाँ जाने सारी डिटेल्स 125cc इंजन की पॉवर के साथ आने वाले इस स्कूटर को अपडेट मॉडल के साथ लॉन्च किया गया। यदि आप अपने या परिवार जी लिए अच्छी रेंज वाले स्कूटर की तलाश कर करें हैं तो TVS की तरफ से न्यू उपडेटेड TVS Ntorq 125 Black Edition के बारे में सोच सकते हैं तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं TVS Ntorq 125 Scooter के बारे में।
TVS Ntorq 125 New Edition Scooter Features
यदि आप अभी का ट्रेंड देखें तो आपको बहुत सारे स्मार्ट फीचर्स वाले स्कूटर देखने को मिलते हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए TVS ने इस स्कूटर में LED Headlight, LED टेल Light, Digital Instrument Cluster दिया है। जिसमें आप Turn By Turn Navigation, Bluetooth Connectivity जैसे सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
डेशिंग लुक के साथ मार्केट में भौकाल मचा रही 2024 New Royal Enfield की यह बाइक, जाने कीमत और फीचर्स
TVS Ntorq 125 New Edition Scooter Engine
टीवीएस Ntorq 125 स्कूटर में स्मार्ट कनेक्विटी के साथ दमदार 124.4cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक FI टेक्नोलॉजी वाला ईयर कूल्ड इंजन मिल जाता है। जो 9.5bhp की पॉवर और 10.5Nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको 5.8 लीटर की फ़्यूल टैंक कैपेसिटी और 40 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है।
TVS Ntorq 125 New Edition Scooter Price

बात करें TVS Ntorq 125 स्कूटर के कीमत तो बढ़िया इंजन पॉवर और डिजिटल मीटर के साथ 5 कलर में आने वाले इस स्कूटर को आप 86,800 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर अपना बना सकते हैं। लेकिन यदि आप इसका XP वेरिएंट खरीदते हैं। जिसमें और कलर ओपशन, Last Parking जैसे फीचर्स बढ़ जाते हैं। तो आपको इसकी एक्स-शोरूम कीमत 97,500 रुपये के लगभग देखने को मिलती है।