
Honda Activa 7G Launch in India: 60 kmpl माइलेज के साथ सभी स्कूटर की छुट्टी करेगा Honda Scooter, इतनी होगी कीमत, मिलेंगे धांशु फीचर्स। सॉबियत की का यह स्कूटर Honda Activa 7G अपने लॉन्च से पहले टू व्हीलर सिग्मेंट में धूम मचाने पर तुला है। Honda Activa 6G के लॉन्च के बाद होंडा ने स्कूटर क्षेत्र में अपना अलग ही नाम बना लिया है। इसके आगे Ola और Ether जैसी कंपनियां घुटने टेकने के लिए मजबूर है।
Ola को मुह के बल पटक देगा 155Km रेंज वाला New 2024 Ather 450X GEN4 Electric Scooter,कीमत 1 लाख से कम
यदि आप भी एक अच्छा स्कूटर खोज रहे हैं तो आपको होंडा एक्टिवा 7G स्कूटर का इंजार कर लेना चाहिए। तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं इस चर्चित स्कूटर के बारे में।
HondaActiva 7G Launch in India: 60 kmpl माइलेज के साथ सभी स्कूटर की छुट्टी करेगा Honda Scooter, इतनी होगी कीमत, मिलेंगे धांशु फीचर्स
Honda Activa 7G Features
आपको बता दें कि जैसा होंडा की तरफ से दिखाया जा रहा है कि यह स्कूटर देखने में काफी यूनिक डिजाइन का होने वाला है। इसमें LED Headlight, LED Tel Light , LED indicator, फुल्ली डिजिटल मीटर कंसोल मिलने वाला है। जिसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्विटी, फ़्यूल इंडिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्विटी, जैसे सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
Honda Activa 7G Engine
होंडा 7G को लेकर लोगों के सबाल हैं की Honda इसे पेट्रोल या हाइब्रिड में लॉन्च करेगी तो आपको बात दें की इसकी अभी कोई भी जानकारी Honda की तरफ से नहीं दी गई है। लेकिन न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो इसमें 110cc का इंजन जो 9.7bhp की पॉवर और 10.5Nm का टोर्क जनरेट करने वाला इंजन मिल सकता है। साथ में इसका हाइब्रिड वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है।
Honda Activa 7G Mileage के बारे में बताये तो 50-60 kmpl का देखने को मिलने वाला है। वहीं Honda Activa 7G Top Speed 85 kmph की मिल सकती हैं।
Honda Activa 7G Launch in India
आपको बात दें की होंडा 6G के लॉन्च के बाद होंडा की तरफ से कोई ज्यादा डिटेल्स निकल कर नहीं आई । लेकिन कुछ सूत्रों से पता चलता Honda Activa 7G Launch in India मार्च 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।
Honda Activa 7G Price in India
Honda Activa 7G Price के बारे में बात करें तो इसकी कीमत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है की इसकी एक्स-शोरूम कीमत 80-90 हजार रुपये और ऑन रोड़ कीमत 1.20 लाख रुपये तक जा सकती है।