
नये छोकरों की पहली पसंद बनेगी TVS Apache RTR 160 2V Racing Edition बाइक, 61 kmpl का माइलेज कीमत बस इतनी होगी। हैलो दोस्तों स्वागत है। टू व्हीलर सिग्मेंट में आई New TVS Apache RTR 160 2V Racing Edition वाली बाइक।
यदि आप भी बढ़िया लुक जी साथ कम कीमत में अच्छे माइलेज वाली बाइक देख रहे हैं। तो TVS की इस बाइक से अच्छा ओपशन कहीं नहीं देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं विस्तार से इस बाइक के बारे में।
TVS Apache RTR 160 2V Racing Edition इंजन पॉवर
अपाची की इस बाइक में अच्छे माइलेज के साथ दमदार इंजन मिलता है। बाइक में 159.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जो 15.82bhp की पॉवर और 13.85Nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलता है। इस पॉवर पर बाइक सिटी माइलेज 45 kmpl और ARAI माइलेज 61 kmpl का मिलता है। 12 लीटर की फ़्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।
इन्हें भी पढ़े: रॉयल एनफील्ड को छोड़ Bajaj Vikrant 125cc बाइक के फीचर्स देख लोग हुए दीवाने, जाने इसकी कीमत
TVS Apache RTR 160 2V Racing Edition बाइक के फीचर्स
TVS Apache RTR 160 2V बाइक रेसिंग की बेचिंग के साथ आई है। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, के साथ वाल्व वाले इंडिकेटर देखने को मिलने वाले हैं। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल मिलेगा लेकिन स्मार्ट फीचर्स में कटोति रहेगी जहाँ मोबाइल कनेक्विटी, ब्लूटूथ नहीं मिलने वाला है। लेकिन फ़्यूल इंडिकेटर, फ़्यूल गेज, हज़ार्ड इंडिकेटर वार्निंग जैसे आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं।
वहीं इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलने वाला है। सीट हाइट 790mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm, कर्व बेट 137kg और टॉप स्पीड 110 kmph की मिलने वाली है।
TVS Apache RTR 160 2V Racing Edition किफायती कीमत
TVS Apache RTR 160 2V बाइक एक बजट सिग्मेंट बाइक है। इसमें आपको फीचर्स भले ही कम देखने को मिलते हैं। लेकिन माइलेज अच्छा मिलता है। बाइक की कीमत 1.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम तथा 1.59 लाख रुपये ऑन रोड़ कीमत है।