Fortuner की हेकड़ी निकालेगी 3 इंजन ओपशन के साथ आने वाले Tata Curvv 2024 गाड़ी, डिजाइन और फीचर्स एकदम अलग
Fortuner की हेकड़ी निकालेगी 3 इंजन ओपशन के साथ आने वाले Tata Curvv 2024 गाड़ी, डिजाइन इन फीचर्स एकदम अलग मिलने वाले है। हैलो दोस्तों स्वागत है। यदि आप भी फॉर्चुनर गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं इन आपका बजट कम है तो आप 8 अगस्त को लॉन्च होने वाली Tata Curvv की गाड़ी को खरीद सकते हैं।
इस गाड़ी में कूपे स्टाइल के साथ 3 ओपशन डीजल, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मिलने वाले हैं। जो बिल्कुल स्टैंडर्ड लुक के साथ लोगों का दिल जीत रही है। तो चलिए जानते हैं। इस शानदार कार के बारे में।
Tata Curvv 2024 Design & Features
टाटा की इस गाड़ी में आधुनिक फीचर्स के साथ लुकिंग का भी जबाब नहीं है। इस कार में आगे पीछे कनेक्टेड एलईडी DRLs दिये गये है। स्प्लेश डोर हैंडल, ऑटो कारप्ले, 360° कैमरा, एडास फीचर्स के साथ अलग ही लेवल की के लगने वाली है।

Tata carvv interior की बात करें तो कार में डिजिटल दो डिस्प्ले जिसमें 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने वाली है। कार में आप गेमिंग के साथ स्मार्ट मोबाइल कनेक्विटी, क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन, इलेक्ट्रिक टेल गेट, इलेक्ट्रिक विंडोव जैसे सारे स्टैंडर्ड फीचर्स मिल जाते हैं।
आपको बात दें की सेफ्टी के हिसाब से भी गाड़ी में 6 ईयरबेग, सभी सेंसर, 360° कैमरा और इमरजेंसि और सनरूफ मिलने वाला है।
Tata carvv 2024 इंजन डिटेल्स
अब तक की टाटा की तरफ से शानदार होने वाली इस कार में 3 इंजन ओपशन मिलने वाले हैं। जिसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन जो 1498cc के साथ 115bhp की पॉवर और 260Nm का टोर्क जनरेट करता है। वहीं 1.2 लीटर का तटर्बो पेट्रोल इंजन जो 1199cc के साथ 125bhp की पॉवर और 225Nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च के बाद शौकेश किया जायेगा। इसे 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। गाड़ी के माइलेज का खुलाशा नहीं किया गया है। लेकिन 30-35kpml का माइलेज देने की उम्मीद की जा रही है।
इन्हें भी पढ़े: रॉयल एनफील्ड को छोड़ Bajaj Vikrant 125cc बाइक के फीचर्स देख लोग हुए दीवाने, जाने इसकी कीमत
Tata Curvv 2024 कीमत और लॉन्च डेट
जैसा की आपको पता है Tata Curvv 2024 की सबसे स्टाइलिश कूपे SUV होने वाली है। जिसे 8 अगस्त को भारतीय मार्केट में उतारा जायेगा। बात करें इस Tata Curvv Price की तो इस SUV की कीमत अभी खुलाशा नहीं की गई है। लगभग 10.49-17.65 लाख रुपये तक जाने की संभावना है।
तो आपको कैसी लगी कूप स्टाइलिश Car जो बैक से Fortuner को मात देने वाली है। वो भी कम कीमत और दमदार फीचर्स के साथ हमें कॉमेंट में जरूर से बतायें।