Oppo New 5 Smartphone: ऑप्पो पिछले दिनों में कई सारे शानदार फीचर्स स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में ला रही है। यदि आप भी एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको Oppo की तरफ से आने वाला Oppo F29 Pro Plus 5G स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। चलिए विस्तार से इस स्मार्टफोन के बारे में जान लेते हैं।
Oppo F29 Pro Plus 5G Specification
Display
Oppo के इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच की अमोलिड डिस्प्ले मिल जाती है। जिसमें 1080x 2412 पिक्सल रेजुलेशन और 120 निट्स की रिफ्रेश रेट मिल जाती है। वहीं स्मार्टफोन में 2050 निट्स की पीक ब्राइटनेस और फोन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Victus 2 का सपोर्ट दिया गया है।
Oppo New 5 Smartphone: 100W SuperVOOC चार्जर और दमदार फीचर्स वाला नया ऑप्पो फोन
Processor
Oppo F29 Pro Plus 5G में एंड्राइड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 OS दिया गया है । वहीं फोन को ऑपरेट करने के लिए Mali G610 GPU वाला दमदार MediaTek Dimensity 7200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो फोन को नॉर्मल और Gaming में अच्छी परफॉर्मेंस दे देता है।
Storage
Oppo f29 प्रो प्लस में 8GB और 256GB बेस वेरिएंट स्टोरेज के साथ 12/512GB, 12/1TB का ओपशन देखने को मिल सकता है।
Camera
स्मार्टफोन में 50MP का वाइड एंगल कैमरा, 8MP वाइड कैमरा और 2MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है। इससे आप 4K तक की वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं इसमें सामने की तरफ 16MP का पंचहोल सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।
READ MORE: Motorola New Best Camera Smartphone: 200MP कैमरा और 15Wtt चार्जिंग वाला धांशु स्मार्टफोन
Battery
Oppo F29 Pro Plus 5G की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 5500mAh की बैटरी मिल जाती है जिसे चार्ज करने के लिए 100W का SuperVOOC फ्लैश चार्जर मिल जाता है। फोन में रिवर्स चार्जिंग का ओपशन भी आ जाता है।
Oppo New 5 Smartphone: 100W SuperVOOC चार्जर और दमदार फीचर्स वाला नया ऑप्पो फोन
Oppo F29 Pro Plus 5G फीचर्स
यदि स्मार्टफोन के फीचर्स की बताये तो इसमें IP68 सेर्टिफिकेशन मिल जाता है जो फोन को वॉटरप्रूफ बना देता है। फोन में दमदार 5G, 4G VoLTE की कनेक्विटी के साथ ब्लूटूथ, वाई- फाई, NFC, GPS, टाइप- C USB का सपोर्ट मिल जाता है।
Oppo F29 Pro Plus 5G Price & Launch
आपको बात दें की यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स स्मार्टफोन होने के साथ बजट स्मार्टफोन भी हो सकता है। क्योंकि इसकी लीक के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 32,990 रुपये बताई जा रही है जो लॉन्चिंग पर कंफर्म हो जायेगी। बात करें Oppo F29 Pro 5G Plus Launch Date की तो इसे 13 June 2025 तक लगभग लॉन्च कर दिया जायेगा। Oppo New 5 Smartphone: 100W SuperVOOC चार्जर और दमदार फीचर्स वाला नया ऑप्पो फोन