iphone 16 Series Price Leak: कीमत के साथ फीचर्स और लॉन्च डेट आई सामने, 16 सीरीज होगी खास
iphone 16 Series Price Leak हो गई है। एक रिपोर्ट से पता चला है की iphone 16 सीरीज के सभी फोन्स को कितनी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। साथ में iphone 16 , iphone 16 Plus, iphone 16 Pro और iphone 16 Pro Max मिलने वाले Ai फीचर्स और दमदार चिपसेट के बारे में भी पता चला है।
iphone 16 Series की डिजाइन iphone 15 के तरह ही डैनामिक आकार की होने वाली है। ऐसा माना जा रहा है की iphone 16 सीरीज को भारत में ही निर्मित किया जा सकता है। जो हमारे देश के लिए गर्व की बात होगी। यदि आप भी अपने लिए की iphone खरीदना चाहते हैं तो आपको iphone 16 Series के बारे में जरूर जानना चाहिए तो चलिए विस्तार से जानते हैं। iphone 16 Series Price Leak और फीचर्स के बारे में ।
iphone 16 Series Price Leak: कीमत के साथ फीचर्स और लॉन्च डेट आई सामने, 16 सीरीज होगी खास
iphone 16 सीरीज डिस्प्ले फीचर्स
iphone 16 सीरीज में डिस्प्ले को लेकर थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिले हैं। iphone 16 में 6.1 inch की डिस्प्ले, iphone 16 plus में 6.7 inch की डिस्प्ले, iphone 16 Pro में 6.3 inch की डिस्प्ले और iphone 16 Pro Max में 6.9 inch की डिस्प्ले मिलने वाली है जो पहले के मुकाबले बड़ी मिलने वाली है। फोन में 1200 निट्स की मैक्स ब्राइटनेस और HDR सपोर्ट भी मिलने वाला है।
iphone 16 सीरीज स्पेसिफिकेशन
आई फोन 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशन में कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP का मैन कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलने वाला है। वहीं, 12MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलने वाला है।
नई लॉन्च होने वाली एप्पल iphone 16 सीरीज में iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। वहीं,iphone 16 सीरीज के सभी मॉडल में A 18 Bionic चिपसेट आने वाला है। जो फोन को पहले के मुकाबले धांशु बना देता है।
iphone 16 Series में आने वाली बैटरी की बात करें तो इसके सभी मॉडल में 3561 mAh की बैटरी आ सकती है। जिसे चार्ज करने के लिए 45W का चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा। साथ में 20W की वायर लेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
iphone 16 Series Price Leak: कीमत के साथ फीचर्स और लॉन्च डेट आई सामने, 16 सीरीज होगी खास
iphone 16 सीरीज कीमत और लॉन्च डेट
iphone 16 सीरीज की सामने आ रही रिपोर्ट की माने तो 10 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जा सकता है वहीं, इसकी का कीमत का बात करें तो लीक के अनुसार अमेरिका में iphone 16 की कीमत 7,99 डॉलर और भारत में शुरुआती कीमत 79,999 रुपये होने वाली है।
बाकी आई फोन 16 सीरीज कीमत की के बारे में बताये तो iphone 16 Plus की कीमत 8,99 डॉलर और भारत में प्राइस 89,999रुपये होगा।
वहीं, इसके प्रो मॉडल की बात करें तो iphone 16 प्रो की कीमत 10,99 डॉलर और भारत प्राइस 1,34,999 रुपये के लगभग होगी। इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल iphone 16 Pro Max की कीमत 11,99 डॉलर हो सकती है। वहीं, इसकी भारत में कीमत 1,64,999 रुपये के लगभग हो सकती है।
READ MORE: Oppo New 5 Smartphone: 100W SuperVOOC चार्जर और दमदार फीचर्स वाला नया ऑप्पो फोन