
OPPO Find X7 Ultra: यदि आपको एक बेहतर सेल्फी स्मार्टफोन की जरूरत है तो आपको OPPO Find X7 Ultra एक अच्छा ओपशन होने वाला है इसमें आपको Snapdragon का दमदार प्रोसेसर जो आपको गेमिंग में सहायता करता है। साथ में इस फोन में सभी रियर कैमरे 50MP वाले मिल जाते हैं।
इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ
ऑप्पो के इस फोन 5000mAh की बैटरी और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश के साथ IP68 सेर्टिफिकेशन मिलता है जो आपके फोन को पानी और धूल से बचाता है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OPPO Find X7 Ultra Smartphone में मिलने वाले शानदार फीचर्स
ऑप्पो Find X7 अल्ट्रा स्मार्टफोन में दमदार Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 वाला प्रोसेसर मिलता है जिसे ओक्टा कोर 3.3 गीगा हर्ट्ज के 4 नैनो मीटर पर बनाया गया है। इसमें अड्रेनो 750 ग्राफिक और 12GB की LPDDR5X रैम स्टोरेज दी गई है।
OPPO Find X7 Ultra Smartphone डिस्प्ले शानदार क्वॉलिटी
फोन में 1440×3168 पिक्सएल रेसुलेशन 6.82 इंच की अमोलिड बड़ी सी डिस्प्ले दी गई है जिसमें वीडियो ग्राफि और गेमिंग करने में अच्छा फील होता है। 120 हटर्ज़ की रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिला ग्लाश विक्ट्स 2 की सुरक्षा के साथ 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। , 89% का स्क्रीन तो बॉडी रेसीओ भी मिलता है।
OPPO Find X7 Ultra Smartphone बेस्ट क्वॉलिटी कैमरा
फोन में चार पीछे की तरफ चार कैमरे देखने को मिलते हैं जिसमें चारो कैमरे 50+50+50+50+ मेगा फ़िक्सएल के आते हैं और इनकी फोटो और वीडियो क्वॉलिटी प्रीमियम कलर के साथ निकाली जा सकती है। 32 मेगा फ़िक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। जो फोटो की क्वॉलिटी और बेहतर बनाता है।
OPPO Find X7 Ultra Smartphone बैटरी
5000mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के 100W का सुपर फास्ट चार्जर मिलता है। यह तेज चार्जर मात्र 26 मिनिट में फोन को फुल चार्ज कर देता है। इसमें रिवर्स चार्जिंग का कोई भी मोड़ नहीं देखने को मिलता है।
OPPO Find X7 Ultra Smartphone कनेक्विटी

OPPO Find X7 Ultra स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, स्टीरियो स्पीकर, Dolby विजन, ब्लूटूथ कनेक्विटी, वाई-फाई कनेक्विटी, टाइप-C USB पोर्ट के साथ डुअल नैनो सिम कार्ड देखने को मिलते हैं। इस फोन के साथ 4G कनेक्विटी और 5G कनेक्विटी बहुत शानदार देखने को मिलती है।
OPPO Find X7 Ultra Smartphone की किफायती कीमत
इतने सारे फीचर्स और कैमरा क्वॉलिटी को देखते हुए फोन की कीमत अच्छी खासी देखने को मिलने वाली है लेकिन कुछ सूत्रों से पता चला है कि यह फोन भारत में 12जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ 69,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है।