Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को रौंदने के लिए इस कंपनी ने लॉन्च किया CNG Scooter कीमत और फीचर्स होगें दिखने लायक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CNG Scooter 2024 Launched: बजाज CNG फ्रीडम 125 बाइक विश्व की पहली CNG बाइक बनी है जो बजाज कंपनी की बहुत बड़ी उपलब्धि है। ऐसे में TVS कंपनी कहाँ पीछे रहने वाली है और पेट्रोल के बाद कंपनी ने कुछ नया करने के लिए CNG इंजन वाले TVS Jupiter 125 CNG Scooter India Launch Update के बारे में बताया है। कंपनी का दावा है की यह भारत का पहला CNG Scooter हो सकता है।

इन्हें भी पढ़े: नये कलर में लॉन्च हुई Yamaha FZ-S V4 बाइक बहुत कम कीमत पर, जाने इसके दमदार इंजन और फीचर्स के बारे में

CNG Scooter को शुरू किया कोडनेम U740 से

TVS कंपनी ने सीएनजी क्षेत्र में अपना नाम बनाने के लिए बहुत पहले पेट्रोल से हट कर अलग टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरू कर दिया था। उसी के चलते CNG स्कूटर को तैयार करने के लिए से कोडनेम 740 दिया गया। इसे टेस्टिंग के बाद टीवीएस जूपीटर के साथ जोड़ा जा सकता है। और इसका नाम TVS Jupiter 125 CNG रखा जा सकता है। इसके बाकी फीचर्स को लेके अभी कोई जानकारी नहीं दी गई।

CNG स्कूटर के लॉन्च की बात की जाये तो सूत्रों से पता चलता है कि बहुत जल्द इस CNG स्कूटर की टेस्टिंग की जायेगी और से 2024 के अंत या 2025 के शुरुआती महीने तक लॉन्च किया जा सकता है।

CNG Scooter को लेके टीवीएस कंपनी का प्लान

भारत की तीसरे नम्बर की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी होने के नाते TVS का कहना है की जैसे ही इस CNG Scooter को लॉन्च किया जायेगा इसकी मार्केटिंग बहुत तेजी से होगी। कंपनी का दावा है की हर महीने 1000 यूनिट सीएनजी स्कूटर की विक्री की जायेगी।

1 लाख के नीचे को सकती है कीमत

कुछ टाइम पहले सभी वाहन निर्माता कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया लेकिन विश्व की पहली बजाज फ्रीडम 125cc बाइक के आने पर CNG वाहनों की डिमांड बड़ने लगी है। बजाज फ्रीडम 125cc में 330 km की रेंज के साथ 2 लीटर CNG टैंक और 2 लीटर पेट्रोल टैंक मिलता है। जिसकी कीमत 95,000 रुपये से 1.10 लाख रुपये है। वहीं TVS ने सीएनजी स्कूटर की कीमत कम करते हुए इसे 79,240 रुपये से 94,348 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च करने का दावा किया है।

सारांश: वर्ल्ड का पहला CNG Scooter लॉन्च करेगी TVS कंपनी लेकिन बजाज फ्रीडम जैसे कम CNG टैंक के साथ लंबी दूरी तय करने में हो सकती है परेशानी तो कृपया कर ध्यान से अपने लिए बेहतर वाहन का चयन करें। धन्यवाद!

Letest post