New Hero Destini 125 : हीरो की तरफ से नये स्कूटर को लांच कर दिया गया है। जिसमें आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स के साथ अट्रैक्टिव लुक देने के लिये डिजाइन में बहुत बदलाव किया गया है। जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
इस स्कूटर को 5-6 साल के अपडेट के बाद बहुत ही शानदार लुक के साथ इंडियन मार्केट में ऊतारा गया है। वहीं Hero Destini 125 स्कूटर में i3S इंजन टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। जिससे यह स्कूटर 60 kmpl का माइलेज देने के लिए सक्षम है।
New Hero Destini 125 स्कूटर के हिडेन फीचर्स
स्कूटर में ऑटो कैंसिलिंग इंडिकेटर मिलते हैं। जिससे यदि आप इंडिकेटर चलते हुए छोड़ देते हैं तो आपके इंडिकेटर अपने आप ही बंद हो जाएंगे। और यदि आपका स्कूटर चलते हुए गिर जाता है तो अपने आप ही वह बंद हो जाता है।
New Hero Destini 125 आधुनिक फीचर्स
हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर में आपको तीन वेरिएंट VX, ZX, और ZX+ देखने को मिलते हैं। इसके बेस वेरिएंट में i3s टेक्नोलॉजी नहीं देखने को मिलती है।
वही डेस्टिनी 125 स्कूटर के ZX वेरिएंट में i3s टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल मीटर कंसल देखने को मिलता है लेकिन इसमें आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं।
डेस्टिनी 125 स्कूटर के ZX+ मॉडल में आपको डिस्क ब्रेक के साथ डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी देखने को मिल जाते हैं।
स्कूटर में आपको फुली डिजिटल मीटर कंट्रोल के साथ,एलईडी हेडलाइट,एलईडी DRLs, एलईडी H शेप टेल लाइट, एलइडी इंडिकेटर, टन बाय टर्न नेवीगेशन, मोबाइल कनेक्टिविटी,यूएसबी टाइप पोर्ट, साइट कट ऑफ सेंसर, फुट्रेस्ट जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं।
New Hero Destini 125 इंजन
डेस्टिनी 125 स्कूटर में 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड i3S इंजन मिल जाता है जो 7500 आरपीएम पर 9bhp की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
स्कूटर में i3s टेक्नोलॉजी का उसे होने के कारण यह काफी अच्छा माइलेज देने में सक्षम है। डेस्टिनी 125 स्कूटर 55-60 किलो मीटर / लीटर का माइलेज निकाल कर देता है।
स्कूटर के फ्रंट और डिजाइन में 12 इंची के टायर दिए गए हैं। वहीं स्कूटर में 19 लीटर का बूट स्पेस भी किया गया है। जिसमें आपको एक लाइट भी दी गई है।
New Hero Destini 125 कीमत
डेस्टिनी 125 स्कूटर प्राइस की बात करें तो बहुत ही कम कीमत पर यह स्कूटर आपको देखने को मिलने वाला है। यह स्कूटर आपको 75-80 हजार रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है। जो आपको 60kmpl का माइलेज देने के साथ बहुत ही शानदार डील होने वाली है।
READ MORE: Oppo New 5 Smartphone: 100W SuperVOOC चार्जर और दमदार फीचर्स वाला नया ऑप्पो फोन