अब तक का सबसे सस्ता (Under 10K) स्मार्टफोन Lava Blaze 3 5G लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ 12 GB तक की रैम
Lava Blaze 3 5G: लावा Redmi और Samsung जैसी धाकड़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की नीद उड़ाने वाला है। लावा अपना नया Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कीमत सबसे कम देखने को मिलने वाली है।
लावा के इस स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा क्वॉलिटी के साथ Premium Glass Back Design दी जा रही है। जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है। यदि आप भी कम कीमत में सबसे अच्छा स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो ‘लावा ब्लेज 3 5जी’’ स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प रहने वाला है। तो चलिए विस्तार से बात कर लेते हैं Lava 5G Phone के बारे में।
Lava Blaze 3 5G डिस्प्ले
Lava Blaze 3 Specification के बारे में बात करते हुए इसकी डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें हाई रेजुलेशन वाली 6.56 इंच की HD+ Panch Hole डिस्प्ले मिलने वाली है। जिसमें 90 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट दी गई है जो स्मार्टफोन को चलने में स्मूथ नेस प्रदान करती है।
वहीं इस सस्ते 5G स्मार्टफोन में अच्छे 5g बैंड सपोर्ट के साथ Dual Stereo Speakers, Face Unlock & Side Fingerprint Sensor जैसे प्रीमियम फीचर्स दिये गये हैं।
Lava Blaze 3 5G प्रोसेसर
लावा ब्लेज 3 5जी स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको क्लीन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MediaTek Dimensity 6300 Processor दिया गया है। जो 2.4Ghz की क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन के antutu score की बात करें तो इसमें 410K+ का देखने को मिल जाता है।
Lava Blaze 3 5G स्टोरेज
लावा के इस स्मार्टफोन में 6GBरैम व 128GB UFS 2.2 मेमोरी दी गई है। वहीं इसमें 6GB वर्चुअल रैम विकल्प मौजूद है जो स्मार्टफोन को 12GB वाला स्मार्टफोन बना देता है।
Lava Blaze 3 5G कैमरा

‘लावा ब्लेज 3’ स्मार्टफोन में 50MP का मैन कैमरा और 2MP का AI रियर कैमरा दिया गया है जिससे ऑटो इंहेंस फोटो ग्राफि और वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं 8MP का पंचहोल कट आउट वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Lava Blaze 3 5G बैटरी
स्मार्टफोन में दमदार परफॉर्मेंस वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18 watt की Fast Charging को सपोर्ट करती है। तो इसमें आपको बैटरी बैकअप अच्छा देखने को मिलने वाला है।
Lava Blaze 3 5G कीमत
सस्ते 5जी स्मार्टफोन के बारे में सारी डिटेल्स जान लेने के बाद अब बात आती है इसकी कीमत की तो यह स्मार्टफोन आपको दो कलर Glass Blue और Glass Gold ओपशन के साथ 9,999 रुपये में मिलने वाला है।
Lava Blaze 3 5G Launch Date स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की बात की जाये तो यह स्मार्टफोन Amazon के पेज पर लिस्ट कर दिया गया है जिससे साफ पता चलता है इस लावा ब्लेज 3 5G स्मार्टफोन को बहुत जल्द लॉन्च किया जायेगा। इसकी लॉन्च देता अभी ऑफिशियल तौर पर कंफर्म नहीं की गई है।
READ MORE : 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ वॉटरप्रूफ Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन लॉन्च, फीचर्स एकदम धांशु