120Hz रिफ्रेश रेट के साथ वॉटरप्रूफ Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन लॉन्च, फीचर्स एकदम धांशु होने वाले हैं। यदि आप भी अपने लिए बेस्ट कैमरा क्वॉलिटी, दमदार प्रोसेसर, पॉवरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो आपको Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प हो सकता है। तो चलिए स्मार्टफोन की कैमरा क्वॉलिटी क्या है? प्रोसेसर कौन सा है? बैटरी की पॉवर फुल है? सभी डिटेल्स विस्तार से जान लेते हैं।
Motorola Edge 50 Neo Specification की बात करें तो इसमें आपको कुछ इस प्रकार के फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Motorola Edge 50 Neo Display
स्मार्टफोन में 1256*2760p रेजुलेशन की 6.4 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट भी दी गई। जो स्मार्टफोन को स्मूथ नेस प्रदान करती है। वहीं स्मार्टफोन में HDR10+ के साथ 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस आ जाती है। Edge 50 Nio में कॉर्निंग गोरिला ग्लाश 3 की प्रोटेक्शन दी गई है और IP 68 रेटिंग भी मौजूद है जो फोन की पानी व धूल से रक्षा करती है।
मोटोरोला edge 50 nio में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MyUI चिपसेट दिया गया है। फोन में दमदार MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर जोड़ा गया है। यह प्रोसेसर 2.5Ghz पर बना है। वहीं Mali-G615 GPU ग्राफिक्स दिया गया है।
स्मार्टफोन में स्टोरेज की बात करें तो इसमें बेस वेरिएंट के साथ 8GB रैम व 256GB स्टोरेज देखने को मिलने वाली है। वहीं इसमें 6GB और 12GB वाला ओपशन देखने को मिल सकता है।
Motorola Edge 50 Neo Camera
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है जिसमें 50MP का OIS मैन कैमरा 10MP का टेलीफोटो कैमरा और 13MP का ऑटो फोकस कैमरा दिया गया है। 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 4K @ 30fps पर वीडियो फोटो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वहीं हैंडसेट में पंचहोल कट आउट के साथ 32MP का Selfi Camera भी मौजूद है।
Motorola Edge 50 Neo Battery
स्मार्टफोन में दमदार 4310mAh की बैटरी दी गई है जिसे पॉवर देने के लिए 68 watt की चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वहीं 15 watt की वायर लेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
Motorola Edge 50 Neo Price & Launch Date
स्मार्टफोन की लॉन्च डेट 16 सितंबर 2024 है। जो कि Motorola द्वारा उस flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है लेकिन इसकी कीमत को लेकर अभी की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन फोन परफॉर्मेंस के हिसाब से इसकी कीमत 25-30 हजार रुपये होने वाली है जो इसके लॉन्च के बाद कंफर्म की जायेगी।
READ MORE: Oppo New 5 Smartphone: 100W SuperVOOC चार्जर और दमदार फीचर्स वाला नया ऑप्पो फोन