Electric Bike : Kabira KM 3000 की इस इलेक्ट्रिक Bike का कंटाप लुक और शानदार फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने जाने इसकी Range और कीमत…..

Electric Bike : KABIRA KM 3000 की इस इलेक्ट्रिक Bike का कंटाप लुक और शानदार फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने जाने इसकी Range और कीमत…..
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kabira KM 3000 : एक बार Charge करने पर 201km की Range देने वाली Kabira KM 3000 का लुक और फीचर्स Kawasaki जैसी बाइक को टक्कर दे रही हैं। लगातार देश में बढ़ती जनसख्या के कारण मोटर वाहनों में भी वृद्धि हो रही है जिससे पेट्रोल और डीजल की कमी आने लगी है जिससे पेट्रोल डीजल की कीमत में भी बढ़ोतरी हो रही है और साथ ही प्रदूषण की मात्रा भी बढ़ रही है इसी सबको देखते हुए भारतीय बाजार में Electric कारों और मोटरसाइकिलों का क्रेज आ गया है। इसी के चलते Kabira Mobility ने Kabira KM3000V बाइक को मार्केट में उतार कर KTM की खटिया खड़ी कर दी।

ये भी पढ़े :- Hero Splendor Plus को क्यों 2023 से सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है? क्या कुछ खास बात है इस Bike की

Kabira KM 3000 Features

बात करें इस Bike के फीचर्स की तो इसमें पेट्रोल वाली बाइक से ज्यादा तकड़े फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इस Bike में स्पीडोमीटर , ओडोमीटर फुल्ली डिजिटल , LED Tail लाइट , क्रूज कण्ट्रोल , राइडिंग मोड्स , मोबाइल कनेक्टिविटी , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट , Call , Messaging & Low battery alert , इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे सभी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक में सिर्फ आपको ग्रीन कलर में ही मिलती है।

Kabira KM 3000 का इंजन और बैटरी है दमदार

यह BLDC मोटर सिस्टम पर बेस्ड है जो 12kw की पीक पावर और 192Nm का टार्क जनरेट करती है। इस बाइक में 5kw की बैटरी मिल जाती है जो एक बार चार्ज करने पर Eco mode में 188km , Normal mode में 150km और sport mode में 120km तक की Range देती है इस गाड़ी की  स्पीड 120km/hr है जो 0-100 kmph की स्पीड 9.5s में पकड़ लेती है। इसकी बैटरी Li-ion प्रकार की है जिसकी कैपेसिटी 5.15 kwh है और इसमें 3 साल की बैटरी वारंटी भी मिलती है। 0-100 प्रतिशत चार्ज होने में इसे 3 घंटे 20 मिनट का टाइम लगता है।

Kabira KM 3000 की कीमत

ये भी पढ़े :- KTM और Marverick 440 की पुंगी बजाने हाल में आई Kawasaki Ninja 500 शानदार हैं इसके फीचर्स और लुकिंग

यदि आप अपने लिए एक शानदार और कम बजट वाली इलेक्ट्रिक बाइक ढूंढ रहे हैं तो अब आपका इंतजार ख़त्म हुआ क्योकिं इस बाइक में कम बजट के हिसाब से अधिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं Kabira KM3000V की Ex-शोरूम कीमत रु 1,74,000 है इसकी On Road Price रु 1,92,879 के लगभग हो सकती है आपके शहर में थोड़ी ऊपर नीचे हो सकती है।

Kabira KM 3000 बाइक के Break और Suspension

बात की जाये इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं जो सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरुरी हैं। इसके फ्रंट में 320mm के diameter और रियर में 230mm के diameter देखने को मिलते हैं इसका कर्ब वेट 152 kg है।

Leave a Comment