class="post-template-default single single-post postid-283 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive postx-page right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

होली के इस अवसर Yamaha MT-15 का 2024 Top Model आप मात्र 5,535 रुपये पर माह की EMI पर घर ला सकते हैं जाने इसके down payment के बारे में

20240321 091132 1
Yamaha MT-15
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yamaha MT-15 : यदि आपका सपना Yamaha MT-15 Bike खरीदने का है तो आप केवल 88 हजार रुपये का Down payment देकर इस बाइक को अपना बना सकते हैं इस बाइक का दमदार इंजन और इसमें मिलने वाले जबर्ज़स्त फीचर्स इस बाइक को और ज्यादा आकर्षक बना देते हैं 2024 में नए मोडल के साथ इस गाड़ी कोई ज्यादा आधुनिक बदलाव नहीं किये गए हैं। तो चलिए बात करते हैं इसके EMI और मिलने वाले फीचर्स की।

Yamaha MT-15 में मिलने वाले जबरदस्त फीचर्स (Features)

ये भी पढ़े :- Apache की गाड़ियों को टक्कर देने आई Hero Xtreme 125R इसका Maileage और स्पोर्टी लुक है देखने लायक

MT-15 Bike में शानदार लुकिंग के साथ – साथ दमदार इंजन और कंटाप फीचर्स देखने को मिलते हैं जो की इस प्रकार हैं LED टेल लाइट , सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम , स्पीडो मीटर डिजिटल , ट्रिपमीटर डिजिटल , टैकोमीटर डिजिटल , मोबाइल कनेक्टिविटी , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , कॉल और सन्देश अलर्ट , मोबाइल एप्लीकेशन , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , अंतिम पार्किंग लोकेशन , LED हेड लैंप , जैसे तकड़े फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Yamaha MT-15 Specification

MT-15 में आपको फ्रंट और बैक दोनों ब्रेक डिस्क मिल जाते है टायर एलाय व्हील्स टुबलेस , कर्ब बेट 139kg लम्बाई 2015mm , चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1070mm मिलती है। रेडियल प्रकार के टायर आ जाते हैं।

Yamaha MT-15 लल्लनटॉप इंजन और माइलेज (Mileage)

Yamaha MT-15 में दमदार इंजन तो मिलता ही लेकिन यह बाइक देने में भी yamaha की सबसे तकड़ी बाइक है बात करें इसके इंजन की तो इसमें 155cc का 4 स्ट्रोक liquid कूल 1 सिलिंडर इंजन मिलता है जो 18.4PS @ 10000rpm की मैक्स पावर और 14.1Nm @ 7500rpm का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है। 5 गियर बॉक्स सेटअप देखने को मिलता है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10L है। यह बाइक 1 लीटर में 57 kmpl का माइलेज देती है और अच्छा माइलेज आपकी ड्राइविंग टेस्ट पर निर्भर करता है।

Yamaha MT-15 की कीमत और EMI (Price)

यदि आपका सपना यामाहा MT-15 2024 का Top Model बाइक खरीदने का है तो आप इसे 80 हजार रुपये लेकर शोरूम जाये और 5,535 रुपये की मासिक EMI पर अपने घर ले आये। आपको बता दें कि Yamaha MT-15 के Top Model 2024 की Ex-showroom Price 1,69,000-1,75,000 रुपये है बता दे की इस बाइक का On-Road Price 2 Lakh 9000 रुपये तक है यदि आपका बजट 2 लाख 10 हजार है तो ये बाइक आपको खरीदना बिलकुल सही डील होगी।

बात की जाये इस बाइक के Downpayment की तो इसमें आपको 80000 रूपये के डाउन पेमेंट पर तीन ऑप्शन मिल जाते हैं जो 12 माह , 24 माह और 36 माह के हैं सभी पर रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट 9.49% का रहेगा। तो यदि हम 12 महीने के लिए फाइनेंस कराते हैं तो हमें प्रिति माह 12,576 रुपये (Approx), 24 महीने के लिए 6,821 (Approx) और यदि हम 36 महीने के लिए फाइनेंस कराते हैं तो 4,903 रुपये की EMI देनी होगी।

20240321 091132

तो आपके हिसाब से आप प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं यदि मेरी माने तो आपको 24 माह वाला प्लान सेलेक्ट करना चाहिए जिसे आप आसानी से भर सकते हैं।

Bike EMI लेने के लिए आवश्यक कागज ( Document)

किसी भी Bike की EMI कराने के लिए आपको 3 डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

ये भी पढ़े :- Hero Splendor Plus को क्यों 2023 से सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है? क्या कुछ खास बात है इस Bike की

  • आधार कार्ड।
  • Bank पासबुक की डिटेल्स।
  • Pan कार्ड।

यदि आप इमेंडेट कराना चाहते हैं तो आपको ATM लेकर जाना होगा। इससे होगा क्या की आपको बिना किसी चार्ज दिए अपने ATM से EMI का भुगतान कर सकते हैं।

Q. yamaha-mt-15 कितने का माइलेज देती है ?

Ans. Yamaha की यह बाइक सबसे अच्छे फीचर्स और माइलेज देने वाली बाइक है जो 57kmpl का माइलेज देती है।

Leave a Comment