Hero Xtreme 125R: Bike को लेने का मन बना रहें हैं तो आपको ये जानना है बेहद जरुरी…

Hero Xtreme 125R : तो जैसा की आप लोग जानते है। अभी हाल में ही Hero कंपनी ने मार्केट में इस Bike को लाकर तहलका मचा दिया है। और काफी लोगों को बहुत पसंद भी आई हैं तो चलिए जान लेते हैं इस बाइक में क्या हैं फीचर्स और हमें इसे खरीदना चाहिए या नहीं।

 Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Xtreme 125R Launch date in india

जैसा की आप लोग जानते हैं इस Bike को Hero कंपनी द्वारा 20 फ़रवरी 2024 को Launch किया जाना था। लेकिन हीरो कंपनी ने इस बाइक को पहले ही लांच कर दिया है। तो आप यदि इस बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको इसके फीचर्स के साथ – साथ कमियों को भी जान लेना चाहिए। लेकिन यह Bike अभी सभी जगह उपलब्ध नहीं Hero company द्वारा बताया जा रहा है की 20 फ़रवरी तक सभी हीरो Showroom पर Launch कर दिया जायगा।

Color

20240203 005716
Hero Xtreme 125R Color

इस बाइक में आपको प्रियम लुक देखने को मिल जाता है यह बाइक आपको 3 Colors में देखने को मिल जाती है जिसमें Cobalt Blue , Firestorm Red , Stallion Black आते हैं। मेरा इनमें से पसंदीदा कलर Firestorm Red है आप अपना पसंदीदा colour कमेंट में जरूर बताएं।

Hero Xtreme 125R Price in India

Hero की इस Bike में आपको दो बेरिएंट देखने को मिल जाते हैं जिसमें इसकी कीमत अलग – अलग हो सकती है। Xtreme 125R IBS की Ex Showroom Price 95,000 रूपये और On Road Price 1,11,500 रुपये तक हो सकती है। और यदि आप इसका Xtreme 125R ABS लेते हैं तो इसका Xshowroom Price 99,500 रुपये और On Road Price 1,16,000 रुपये तक हो सकती है तो आप यदि इसे लेने की सोच रहे हैं तो आप इसका ABS बरियंट खरीद सकते हैं।

Bike features

इसकी इंजन capacity 124.7 cc है इसमें आपको 10 liters के साथ फ्यूल टैंक मिलता है और एक अच्छा 66 kmpl माइलेज मिल जाता हैंइस Bike में आपको Odometer And Speedometer डिजिटल देखने को मिल जाता है बात करें इसके ब्रैकिंग सिस्टम की तो IBS Type होता है Front Brake Type Disc देखने को मिलता है। इसकी

Bikes Short Details

Engine Capacity 124.7 cc

Transmission 5 Speed Manual

Kerb Weight 136kg

Fuel Tank Capacity 10 litres

Seat Height 794 mm

Max Power 11.4 bhp @ 8250 rpm

Max Torque 10.5 Nm @ 6000 rpm

तो आपको लगभग इस बाइक में काफी अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं।

Bike Mileage

इस Bike में आपको लगभग 66 kmpl का माइलेज मिल जाता है कुछ ऊपर नीचे हो सकता यदि ट्रैफिक में इसे चलाया जाय तो थोड़ा कम Mileage हो सकता है।

Hero Xtreme 125R Review

इस Bike के लांच होने के बाद जो review मेरे द्वारा देखे गए हैं तो उनके हिसाब से यह बाइक काफी शानदार दिखाई दे रही है।

Hero Xtreme 125R problem

यदि आप यह Bike लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं यह बाइक देखने में काफी अच्छी लगती है लेकिन इसकी सीट स्प्लिट होने के कारण आपको फेमिली के साथ दिक्कत आ सकती है। बाकि सभी तरीके से हीरो कंपनी ने इसे बेटर बनाने की कोशिश की है।

Conclusion

अपने ऊपर इस बाइक के बारे में सारी जानकारी पड़ ली है इस बाइक के बारे में जितनी तारीफ की जाये कम है क्योकि Hero कंपनी ने इस Bike को बेहतर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है इस बाइक में साइट kick भी मिलती है जो की आपको अभी की आई TVS Rider में नहीं मिलती है और एक खास बात इस बाइक के Engine को भी Max Power पर बनाया गया है जिससे इसके Mileage पर भी कोई ज्यादा फरक नहीं पड़ेगा।

Letest post