
iQoo Z9 Lite 5G: स्मार्टफोन फोन की सेल शुरू हो गई है। यदि आप भी अपने लिए 10 हजार से कम रुपये और शानदार फीचर्स, बढ़िया कैमरा क्वॉलिटी वाला स्मार्टफोन फोन खोज रहे हैं तो आपको Amazon पर चल रही सेल से फोन को खरीद लेना चाहिए।
iQoo के इस 5G फोन में IP64 रेटिंग आ जाती है जो फोन की पानी और धूल से सुरक्षा करती है। वहीं 5000mAh की बैटरी आती है जो गेमिंग के साथ 9 घंटे और नॉर्मल यूज के साथ 32 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसमें 128 जीबी स्टोरेज और 1टीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मिलती है।
iQoo Z9 Lite 5G स्मार्टफोन के फीचर्स
इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ
फोन में 6.56 इंच की अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले देखने को मिलती है। 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ फोन में 150% वोल्यूम वाले डायनामिक आडियो बूस्टर आते है। फोन में IP64 सेर्टिफिकेशन होने के कारण धूल और पानी से किसी भी प्रकार का डर नहीं है। इसका वजन 185 ग्राम और स्क्रीन टू बॉडी रेसीओ 84.01% का है।
iQoo Z9 Lite 5G स्मार्टफोन फोन प्रोसेसर
आईक्यु Z9 लाइट 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉइड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम और कस्टम UI Funtouch OS के साथ लॉन्च किया जायेगा। इसे MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। जिसका अन्तुतु स्कोर 4,14,564 है। 2.4 ऑक्टा कोर, 64 bit आर्किटेक्चर, माली-G57 MC2 ग्राफिक्स और 6 नैनो मीटर के फेब्रिकेशन पर बनाया गया है।
फोन को 6 जीबी की LPDDR5X रैम व 128 जीबी की स्टोरेज के साथ लाया गया है। वहीं 1 टीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मिलने वाली है।
iQoo Z9 Lite 5G स्मार्टफोन की कैमरा क्वॉलिटी

iQoo जी9 लाइट के कैमरा क्वॉलिटी की बात की जाए तो इसमें सोनी के सेंसर वाले दमदार फीचर्स कैमरा आते है। फोन के बैक में डुअल कैमरा 50 मेगापिक्सल का सोनी AI प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा सेंसर दिया गया। सामने की तरफ वाटर नोच के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन के कैमरे से लो या बिलर क्वॉलिटी की फोटो को AI इनहेंस कर सकते है।
iQoo Z9 Lite 5G स्मार्टफोन बैटरी
डिवाइस में इस सिग्मेंट के हिसाब पॉवर फुल और बड़ी बैटरी दी गई है। फोन को 5000mAh की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है। जो नॉर्मल यूज 32 घंटे बैटरी कैपेसिटी देती है। फोन को फुल चार्ज होने में 1 घंटा 47 मिनिट का टाइम लगता है।
iQoo Z9 Lite 5G स्मार्टफोन कनेक्विटी
फोन में अच्छी खासी 8 बैंड 5जी, 4G VoLTE, डुअल नैनो हाइब्रिड सिम स्लॉट, ब्लूटूथ कनेक्विटी, वाई-फाई कनेक्विटी, USB-C टाइप, ऑडियो जैक 3.5mm, GPS जैसी सारी कनेक्विटी मिल जाती है। डिवाइस में सभी सेंसर के साथ साइड मोंटेड फिंगरप्रिंट देखने को मिलता है।
iQoo Z9 Lite 5G स्मार्टफोन की किफायती कीमत
इस फोन की कीमत गरीब लोगों को स्मार्टफोन खरीदने में बहुत मदद करेगी। iQoo का यह 5G स्मार्टफोन एक वेरिएंट 6/128GB और दो कलर एक्वा फ्लोअ, मोचा ब्राउन के साथ आता है इसकी शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है और Amazon सेल जो की 20-21 जुलाई तक होने वाली है उसमें इस फोन की कीमत 9,999 रुपये होगी।