4000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 50MP सेल्फी कैमरा क्वॉलिटी के साथ Honor 200 5G ने ली एंट्री,कीमत होगी बहुत कम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4000 निट्स पीक ब्राइटनेस और बढ़िया कैमरा क्वॉलिटी के साथ Honor 200 5G ने ली एंट्री,कीमत होगी बहुत कम इसको 18 जुलाई 2024 को लॉन्च करने के बाद 20 जुलाई से सेलिंग चालू कर दी गई है। हैलो दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आज हम नये लॉन्च हुए होनर 200 सीरीज के 5G स्मार्टफोन के बारे में जानेंगे। इस फोन को कम कीमत पर बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 वाला प्रोसेसर, 50 MP Ai कैमरा, 5200mAh बैटरी के साथ आधुनिक फीचर्स दिये गए हैं। तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं Honor 200 Launch in India और Honor 200 Price in india के बारे में

Honor 200 5G स्मार्टफोन डिस्प्ले

होनर के इस स्मार्टफोन फोन में बहुत ही तगड़ी मीडिया क्वॉलिटी के साथ 1200×2664 रिसुलेशन वाली OLED 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया। पतली बेजिल्स चिन्ह के साथ सेंटर पंचहोल देखने को मिलता है।

Honor 200 5G स्मार्टफोन प्रोसेसर

फोन को एंड्रॉइड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम और Magic UI के साथ संचालित किया गया है। वहीं इसमें पॉवर फुल Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। जिसको ओक्टा कोर 2.63 गीगा हर्ट्ज, 64 बिट आर्किटेक्चर, 4 नैनो मीटर फेब्रिकेशन और अड्रेनो 720 ग्राफिक्स का यूज करके तैयार किया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिलती है।

Honor 2005G स्मार्टफोन कैमरा

Honor 200 Series के फोन में डिजिटल जूम के साथ ट्रिपल कैमरा और एलईडी फ्लैश देखने को मिल जाता है। इसका 50 MP का प्राइमरी f /1.95 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा,12 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। जो दिन और रात के समय कलर बैलेंस वाली फोटो निकाल कर देता है।

वहीं बात करें इसके सेल्फी कैमरे की तो फोन ब्रैंडिड फीचर्स वाला 50MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। f/2.1 अपर्चर के साथ में तो सेल्फी के शौकीन लोगो को बहुत पसंद आने वाला है।

Honor 200 5G स्मार्टफोन का बैटरी

डिवाइस में पहली बार सिलिकोन कार्बन वाली बैटरी देखने को मिलने वाली है। जिससे इसकी बैटरी क्षमता और ज्यादा बढ़ जाती है। 5200 mAh की बैटरी पॉवर फुल बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 100W का सुपर फास्ट चार्जर दिया गया है। जो फोन को आआधा चार्ज मात्र 15 मिनिट कर देता है। रिवर्स चार्जिंग ओपशन देखने को नहीं मिलता है।

इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ

Honor 200 5G स्मार्टफोन के ब्रैंडिड फीचर्स

होनर 200 सीरीज के इस फोन में काफी तगड़े फीचर्स देखने को मिले हैं। जैसे की फोन में डुअल नैनो सिम कार्ड, 5G सपोर्ट, 4G VoLTE, ब्लूटूथ कनेक्विटी, वाई-फाई कनेक्विटी, टाइप-C पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर, GPS, NFC सारी कनेक्विटी मिल जाती है। सभी सेंसर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है।

Honor 200 5G स्मार्टफोन की कीमत

Honor 200 Smartphone की कीमत जी बारे में बात की जाए तो यह फोन दो वेरिएंट 8GB+256 GB जिसकी कीमत ₹32,998 और 12GB+512GB जिसकी कीमत ₹39,998 रुपये है। लेकिन आप इसे Amazon ऑफर के साथ ₹29,999 कीमत पर खरीद सकते हैं।

सारांश: इस आर्टिकल की मदद से मैंने Honor 200 Series 5G स्मार्टफोन फोन के बारे में बताया है। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें फॉलो करें!

Letest post