Apache की गाड़ियों को टक्कर देने आई Hero Xtreme 125R इसका Maileage और स्पोर्टी लुक है देखने लायक

Hero Xtreme 125R
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Xtreme 125R : Hero की एक और धमाकेदार शुरुआत रापचिक अंदाज में लांच हुई Hero Xtreme 125R भारतीय बाजार में लगातार Hero कंपनी द्वारा एक से बढ़कर एक Bike को Launch किया जा रहा है जो की काफी अच्छे फीचर्स के साथ – साथ अच्छा माइलेज और कम कीमत के सिग्मेंट में लांच की गई हैं तो चलिए हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं Hero Xtreme125R की जो 2024 की सबसे ज्यादा बिक्री वाली बाइक हो सकती है।

इस बाइक की टक्कर TVS Apache RTR 160 , TVS Raider , Bajaj Pulsar NS 125 और KTM Duke जैसी बाइक से बताई जा रही है।

Hero Xtreme 125R Bike का स्पोर्टी लुक

इन्हें भी पढ़ें :- KTM और Marverick 440 की पुंगी बजाने हाल में आई Kawasaki Ninja 500 शानदार हैं इसके फीचर्स और लुकिंग

Hero की यह बाइक कुछ इस तरह डिज़ाइन की गई है जिससे की यह बाइक भारतीय मार्केट में हर एक युवा को पसंद आनी चाहिए। इस बाइक के फ़्रंट में आपको DRLs अलग से हेड लाइट के ऊपर हाई लाइट  होते हुए नजर आते हैं और इसके फ्रंट रिफ्लेक्टर लाइट के अंदर ही आपको प्रोजेक्टर लाइट देखने को मिलती है जो इस बाइक के लुक को और ज्यादा आकर्षक बनाती है। 125cc Bike सिग्मेंट में बहुत कम देखने को मिलता है कि जिसमे LED इंडिकेटर दिए जाये पर इस बाइक में आपको यह देखने को मिलते हैं।

Hero Xtreme 125R Bike Specification

Hero Xtreme सिग्मेंट की इस बाइक में आपको फुल LED Lighting , Projector headlight , Hazard Lights , instrument console मिलते हैं।इसमें आपको ओडोमीटर और टैकोमीटर डिजिटल मिलता है जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , कॉल और SMS अलर्ट करने का साइन, i3S tech (idling stop system) आदि बहुत  फीचर्स मिल जाते हैं।

इस बाइक में हेजार्ड का बटन मिल जाता है जो बहुत सी बाइक में देखने को नहीं मिलता है इग्निसेन्स का बटन भी आता है इसके रियर में wheel cover और बैक सीट के नीचे लॉक मिल जाता है जो पीछे वाली सीट को निकालने के काम आता है उसके नीचे आप टूलकिट का सामान रख सकते हैं। बात करें इसके ब्रेक की तो इसमें सिंगल चैनल के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को  हैं यह ABS और CBS तो बारिएन्ट में आती है।

Hero Xtreme 125R बाइक का इंजन (Engine)

Hero Xtreme 125R में 124.7cc का Air-Cooled 4 Stroke Engine जो की 11.55PS  @ 8250rpm की Max Power और 10.5Nm @6000rpm का Max Torque Produced करता है। जो की 66 kmpl का माइलेज देती है। इसमें 5 गियर बॉक्स सेटअप और 10L की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है। इसका कर्ब वेट 136kg है।

Hero Xtreme 125R की कीमत (Price)

Hero की इस बाइक की कीमत बात करें तो इस बाइक Ex-showroom Price 99,157 – 1,04,657 रुपये है इसमें आपको 2 वैरिएंट ABS & IBS देखने को मिलते हैं। इसके Top Model ABS की कीमत 1,04,657 रुपये और IBS Model की कीमत 99,157 रुपये है।

Hero Xtreme 125R On Road Price

IBS Variant  की On Road Price रु 1,15,728 है।

ABS Variant की On Road Price रु 1,23,988 है।

इन्हें भी पढ़ें :- Electric Smallest car in India : यदि महिलाएं 2024 में स्कूटर लेने की सोच रही हैं तो ये Yakuza Mini Car बरदान से कम नहीं

Q. Hero Xtreme 125R बाइक की Ex-showroom price कितनी है ?

Ans. हीरो Xtreme 125R की Ex-showroom कीमत 99,157-1,04,657 रुपये है।

Q. Hero Xtreme 125R Bike कितने का माइलेज देती है?

Ans. Xtrme 125R Bike का इंजन 124.7cc का है जो 66 kmpl का माइलेज दे देता है।

1 thought on “Apache की गाड़ियों को टक्कर देने आई Hero Xtreme 125R इसका Maileage और स्पोर्टी लुक है देखने लायक”

Leave a Comment