Bajaj Freedom 125 Launched: बजाज ने अपनी और विश्व की पहली सीएनजी+पेट्रोल बाइक Bajaj Freedom 125 लॉन्च कर दी है। 330 km की रेंज इस बाइक में दी जाती है। जो भाई कम कीमत पर ज्यादा माइलेज लेना चाहते हैं। उनके लिए बजाज की यह बाइक वरदान साबित होने वाली है।
इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ
Bajaj Freedom 125 Launched: 108kpml के माइलेज साथ CNG+पेट्रोल वाली पहली मोटर साईकिल, जाने फीचर्स और कीमत के बारे में
Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 95,000 रुपये रखी गई है। इस बाइक को बहुत सारे आधुनिक टेस्टों के साथ भारतीय मार्केट में लाया गया है। तो चलिए जानते हैं विश्व की पहले CNG+पेट्रोल बाइक के बारे में।
Bajaj CNG Bike में मिलने वाले फीचर्स
बजाज CNG+पेट्रोल बाइक के साथ बहुत सारे टेस्ट किये गए हैं जिनमें यह खरी उतरती दिखाई दी। बात करें इसके फीचर्स की तो पेट्रोल बाइक से बिल्कुल भी कम नहीं आँका जा सकता। क्योंकि इसमें एलईडी हेड लाइट, एल ई डी टेल लाइट, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्विटी, USB पोर्ट जैसे सारे नॉर्मल बाइक फीचर्स मौजूद हैं। कहीं से भी कम नहीं है Bajaj Freedom 125 बाइक।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के इंजन और CNG टैंक की जानकारी
बजाज फ्रीडम 125 में 2 लीटर की फ़्यूल कैपेसिटि और 2 kg का CNG टैंक मिलता हैं। इसके इंजन के बारे में बात की जाये तो 125cc का एयर कूल्ड इंजन जो 9.5bhp की पॉवर और 9.7 Nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे मैनुअल 5 गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसे दमदार इंजन तो नहीं माना जा सकता लेकिन माइलेज के हिसाब से ठीक है।
Bajaj Freedom 125 Launched: 108kpml के माइलेज साथ CNG+पेट्रोल वाली पहली मोटर साईकिल, जाने फीचर्स और कीमत के बारे में
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक का माइलेज
यदि बाइक की CNG और पेट्रोल की टंकी फुल कर ली जाए तो 330 किलो मीटर की दूरी तय की जा सकती है। वहीं यदि CNG का ओपशन किया जाए तो 85 kmpl का माइलेज और यदि पेट्रोल ओपशन के साथ चलाया जाए तो 65 kmpl का माइलेज आता है। लेकिन CNG+Petrol दोनों के साथ 108 kmpl (approximate) माइलेज देखने को मिल जाता है।
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक की कीमत
बजाज की पहली और विश्व की पहली CNG और पेट्रोल बाइक की शुरुआती कीमत 95,000रुपये है। लेकिन यदि आप इसके टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो इसकी कीमत 95,000-1,10,000 रुपये के लगभग हो सकती है। तथा इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,40,000 रुपये की का कीमत तक जा सकती है।