class="post-template-default single single-post postid-1135 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive postx-page right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

123km की रेंज के साथ आया 2024 का Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने इसकी कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ather Rizta Z: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए मार्केट में Ather कंपनी नेAther Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

एथर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 123km की रेंज और 80 km/h की top speed देखने को मिलने वाली है। स्कूटर में 2.9kWt की बैटरी देखने को मिलती है। इसमें सेफ्टी के लिए IP66 सेर्टिफिकेशन फीचर्स भी मौजूद है।

Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पॉवर

आपको बात दे की इससे ज्यादा बैटरी पॉवर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में मौजूद हैं। लेकिन यह एक फैमिली कांपेक्ट् स्कूटर है। इसमें 2.9kW की PMSM मोटर का यूज किया गया। जिसकी रेंज 123km के लगभग मिल जाती है। और इसकी Top Speed 80km/h की देखने को मिल जाती है। इसे 0-40 की स्पीड तक जाने में 4.7sec का समय लगा है। आर इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 घंटे 30 मिनिट का समय लगता है। इसके टॉप वेरिएंट स्कूटर की बैटरी पॉवर 4.3kW की देखने को मिलती है। इसमें आपको कुल 7 वेरिएंट मिल जाते हैं।

Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

एथर रिजटा में 7 इंच की TFT डिस्प्ले IP65 रेटिंग के साथ मिल जाती है। स्कूटर में LED हेड लाइट, LED टेल लाइट, फुल्ली डिजिटल मीटर कंसोल, ओडोमीटर डिजिटल, स्पीडोमीटर डिजिटल, ब्लूटूथ कनेक्विटी, मोबाइल नेविगेशन, कॉल संदेश अलर्ट सभी फीचर्स से लेस होने वाला है। यह फैमिल इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं रहेगी कोई भी कमी।

Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर डिमेंशन

इस इलेक्ट्रिक वाहन में 165mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 750mm की सीट हाइट, 34 लीटर का बूट स्पेस, 119kg का कर्व बेट देखने को मिलता है। इसके फ्रंट में एलॉय व्हील्स के साथ डिस्क ब्रेक लेकिन रियर में ड्रम ब्रेक सिस्टम देखने को मिलता है।

Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

बात करें Ather Rizta Electric Scooter Price की तो इसकी शुरुआती कीमत ₹1.27लाख है। जबकि इसके सभी वेरिएंट की कीमत ₹1.12-1.47लाख तक जाती है।

इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ

सारांश:- यदि आप भी अपनी अपने लिए कोई फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हो तो आप Ather Rizta Z वेरिएंट की तरफ देख सकते हैं। यह एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है। मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें फॉलो करें।

Leave a Comment