TVS ने लॉन्च की आकर्षक लुक और नई टेक्नोलॉजी वाली Apache RTR 310, पल्सर से है कई गुना अच्छी

Apache RTR 310
TVS ने लॉन्च की आकर्षक लुक और नई टेक्नोलॉजी वाली Apache RTR 310, पल्सर से है कई गुना अच्छी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Apache RTR 310 : अगर आप अपने लिए शानदार लुक और ज्यादा माइलेज वाली बाइक खोज रहे हैं तो हम आज आपको New Apache RTR 310 के बारे में बताने वाले हैं। क्योंकि यह बाइक देखने में बेहद खूबसूरत और दमदार इंजन के साथ आती है। वहीं इसमें काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स भी दिये गए हैं।

Apache RTR 310 बाइक डिजाइन

TVS अपाचे RTR 310 की स्टाइलिंग टीवीएस की मौजूद दूसरी अपाचे से काफी अलग है इसमें शार्ट लाइंस और बोल्ड ग्राफिक्स के साथ काफी मस्कुलर लॉक है आकर्षक हेडलाइट डिजाइन और फ्यूल टैंक एक्सटेंशन डिजाइन को बेहतरीन तरीके से कंप्लीमेंट करते हैं इसके अलावा फिट और फिनिश का स्तर काफी ऊंचा है प्रभावशाली निर्माण गुणवत्ता और पेंट गुणवत्ता बाई को बहुत प्रीमियम बनती हैं।

Apache RTR 310 बाइक इंजन

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 बाइक के इंजन पावर की बात करें तो इसमें 312.12 cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 9700 आरपीएम पर 35.6 PS की पावर और 6650 आरपीएम पर 28.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Apache RTR 310 बाइक माइलेज

2024 Apache 310 बाइक माइलेज को देखा जाए तो इस बाइक में इंजन पावर के हिसाब से काफी शानदार माइलेज मिल जाता है आपको बता दें यह बाइक 1 लीटर में 35-40 किलोमीटर की दूरी तय करती है वहीं बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है।

Apache RTR 310 बाइक फीचर्स

Bike features के बारे में बताएं तो इस बाइक में आपको नई टेक्नोलॉजी वाले एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं वहीं बाइक किसी भी प्रकार से आपको निराश नहीं करने वाली है इसमें आपको ABS Dual ChannelSwitchable ABSMobile Connectivity BluetoothRiding Modes Track,Rain,Sports,Urban,Super MotoCruise ControlNavigationSpeedometer DigitalOdometer DigitalTripmeter DigitalFuel gauge जैसे सभी फीचर्स दिये गए हैं।

Apache RTR 310 बाइक कीमत

RTR 310 Bike Price Range के बारे में बताएं तो यह बाइक एडवांस्ड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आती है वहीं इसमें आपको तीन वेरिएंट्स के साथ कई कलर ऑप्शन मिल जाते हैं बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत ₹2.50 लाख रुपए है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹2.72 लाख रुपए है यह स्टाइलिश लुक और एडवांस्ड फीचर्स के लिए जानी-मानी बाइक है।

Telegram GroupJoin Now
Home PageClick Here
Whats AppsClick Here
New Phone Launch IndiaClick Here

Letest post