2024 New Jupiter 110 की हुई एंट्री,शानदार बदलाव, कीमत बिल्कुल कम

2024 New Jupiter 110: टीवीएस की जुपीटर स्कूटर सिग्मेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर है। जो सालों से सबकी पसंद रही है। जिसे TVS ने नये अवतार कर आधुनिक फीचर्स के साथ एक बार इसे लॉन्च कर दिया है। इसमें बहुत सारे बदलाव किये गए हैं। जैसे- इंजन पॉवर में, लुकिंग में, लाइट में, सीट में और बैक डिजाइन में तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं। New TVS Jupiter Scooter के बारे में।
2024 New Jupiter 110 Features में हुए बदलाव
New Jupiter 110 स्कूटर में की डिजाइन और फीचर्स में बदलाव किये गए हैं जिसमें LED headlight, LED tail light, LED DRLs( जिसे नाम दिया गया है ‘Day time infinity running drls’) जो की एकदम शानदार डिजाइन में दिये गए है। वहीं डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें call/sms alert, Navigation assist , Voice assist, Average Fuel Economy जैसे सारे फीचर्स मिल जाते है।
READ MORE: सबके दिलों पर राज करने वाली Yamaha RX 100 New 2024 बाइक इस दिन होगी लॉन्च, कीमत बस इतनी
TVS Jupiter 110 Top Model में फ्रंट telescopic सस्पेंसन, संगल चैनेल डिस्क ब्रेक मिल जाता है। बैक की बात करें तो बैक में मोनो सस्पेनसन देखने को मिलता है।
2024 New Jupiter 110 इंजन पॉवर बदलाव
TVS इस पुराने स्कूटर के मुकाबले नये स्कूटर के इंजन में बदलाव करते हुए 113cc की जगह 109.7 cc कर दिया गया जिससे माइलेज ज्यादा देखने को मिल सके। वहीं इसमें 8PS की पॉवर और 9.2Nm की जगह 9.8Nm टोर्क को बड़ा दिया गया। और इसकी फ़्यूल efficiency 10% बड़ा दी गई है। TVS Scooter में पॉवर के साथ माइलेज अच्छा देखने को मिलने वाला है। 5 लीटर की फ़्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी गई है।
2024 New Jupiter 110 की किफायती कीमत
NEW TVS Jupiter 110 स्कूटर Price की बात करें तो इसके शानदार लुक वाले बेस वेरिएंट कीमत 73,700 रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट के बारे में TVS ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसके TOP MODEL की कीमत 1.15 लाख रुपये के लगभग जा सकती है। इसमें आपको पहले से ज्यादा कलर ओपशन मिलने वाले हैं।