Google Pixel 9 Pro XL: 22 अगस्त को हुई एंट्री, फीचर्स देख हैरान रह गए लोग

Google Pixel 9 Pro XL: गूगल ने अपने Google Pixel 8 की सफल सीरीज के बाद अब Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च की है जिसमें बहुत सारी टेक्नोलॉजी के साथ बेस्ट Camera क्वॉलिटी देखने को मिल रही है। फोन में 16GB रैम और Google Tensor G4 दमदार प्रोसेसर मिल रहा है जो iphone जैसे फोन को टक्कर देने के लिए तैयार है। तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं नये आये हुए Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन के बारे में।
Google Pixel 9 Series Specification
Google Pixel 9 Pro XL Display
फोन में 1344×2992 पिक्सल की 6.8 इंच की LTPO कर्व अमोलिड डिस्प्ले मिल जाती है। जिसमें 120hz हाई रिफ्रेश रेट मिल जाती है। वहीं गूगल फोन में IP68 रेटिंग आ जाती है जिससे फोन वॉटरप्रूफ हो जाता है। फोन के फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिला ग्लाश विक्ट्स 2 की प्रोटेक्शन दी गई है।
READ MORE: 100W की चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का दमदार स्मार्टफोन, कैमरा क्वॉलिटी धांशु
बात करें फोन के प्रोसेसर की तो इसमें एंड्रॉयड 14 पर बेस Mali-G715 MC7 GPU वाला Google Tensor G4 (4Nm) प्रोसेसर मिल ल जाता है। जो gaming और डेली यूज परफॉर्मेंस काफी अच्छी निकाल कर दे देता है। फोन में 16GB रैम के साथ कई सारे 128/256/512/1TB स्टोरेज के ओपशन मिल जाते हैं।
Google Pixel 9 Pro XL Camera
गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन फोन में दमदार क्वॉलिटी के ट्रिपल कैमरा सेट अप मिल जाते हैं। जिसमें 50MP का वाइड कैमरा, 48MP का Periscope telephoto 5x ऑप्टिकल जूम कैमरा और 48MP का अल्ट्रा वाइड OIS कैमरा मिल जाता है। वहीं इसमें 42MP का Auto-HDR सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ्रंट और बैक से आप 4K 30/60fps की फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Google Pixel 9 Pro XL Battery
डिवाइस में 5060mAh की बैटरी दी गई है। साथ में इसे चार्ज करने के लिए 37W की वायर्ड चार्जिंग और 23W की वायर लेस चार्जिंग और 12W की वायर लेस रिवर्स चार्जिंग मिल जाती है।
Google Pixel 9 Pro XL Features
गूगल के इस स्मार्टफोन फोन में आपको अच्छी 5G, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC, GPS, स्टीरियो स्पीकर और जायरो जैसे सभी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। फोन में जल्दी काम करने वाला in-display fingerprint दिया गया है।
Google Pixel 9 Pro XL Price
Pixel 9 Pro XL में धांशु फीचर्स और कैमरा क्वॉलिटी भी काफी शानदार दी जा रही है। इसमें आपको 4 कलर ओपशन आ जाते है। बात करें इसकी कीमत की तो यह स्मार्टफोन आपको 1.25 लाख रुपये की कीमत पर पड़ने वाला है।