Yamaha MT-15 V2: यामाहा ने अपनी MT 15 बाइक को नये लुक और अपडेट के साथ 50-55 kmpl का माइलेज देने के लिए भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यदि आपका सपना यामाहा की MT-15 बाइक को खरीदने का है तो आपको इसके बारे में विस्तार से जान लेना चाहिए। 2024 में इस बाइक को दमदार इंजन और बदले हुए फीचर्स के साथ लाया गया है।
बाइक में 50-50 kmpl की माइलेज का दाबा करते हुए कंपनी ने इसके डिजाइन को चेंज किया है। और इसमें अब एलईडी इंडिकेटर देखने को मिलने वाले हैं।
Yamaha MT-15 V2 बाइक का इंजन और माइलेज
MT-15 बाइक में आपको दमदार इंजन देखने को मिलता है। इसमें 155cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। जो 18.1bhp की पॉवर और 14.1Nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक में स्लीपर क्लच दिया गया है जो राइडिंग को इन ज्यादा स्मूथ बनाती है। इस इंजन पॉवर पर बाइक 50-55 kpml का माइलेज देती है। इसे 6 मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 10 लीटर की फ़्यूल टैंक कैपेसिटी और 1.6 लीटर की रिसर्व कैपेसिटी मिल जाती है। Yamaha MT-15 Top Speed 130 mph और राइडिंग रेंज 480 km की है।
Yamaha MT-15 V2 फीचर्स
बाइक में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर,डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,एलईडी हेड लैंप, एलईडी टेल लैंप, कॉल/संदेश अलर्ट, हज़र्ड ओपशन, साइड मिरर, ब्लूटूथ कनेक्विटी, मोड चेंज जैसे सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
इसमें सामने की तरफ डिस्क ब्रेक के साथ MRF के 17 इंच के ट्यूब लेस टायर आते हैं। वहीं मोनोसोक सस्पेंशन और बाइब्रे के केलिपर्श देखने को मिलते हैं।
बात करें बाइक के डिमेंशन की तो 810mm की सीट हाइट, 141 kg का कर्व वेट, 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को। मिलता है।
Yamaha MT-15 V2 में तीन वेरिएंट और 8 कलर देखने को मिलते है। जिसमें से ब्लू वाला नया कलर लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
Yamaha MT-15 V2 बाइक की कीमत
इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ
यामाहा MT15 में तीन वेरिएंट MT 15 V2 Standard जिसकी कीमत 1,69,206 रुपये, MT 15 V2 Deluxe कीमत 1,73,902 रुपये और MT 15 V2 MotoGP Edition जिसकी कीमत 1,74,507 रुपये है। इसकी ऑन रोड़ कीमत 2,10,000 रुपये के लगभग जा सकती है।
यदि आप एक साथ पैसे देकर यामाहा MT 15 बाइक को नहीं खरीद सकते हो तो आप 5,805 रुपये की मंथली EMI देकर भी इस बाइक को खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।