
Royal Enfield Guerrilla 450: हिमालयन बाइक से 64 हजार रुपये की कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। गुरिल्ला 450 बाइक को इस बाइक में तीन वेरिएंट और चार कलर देखने को मिलने वाले हैं।
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 452cc इंजन के साथ बहुत सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में।
इन्हें भी पढ़े: नये कलर में लॉन्च हुई Yamaha FZ-S V4 बाइक बहुत कम कीमत पर, जाने इसके दमदार इंजन और फीचर्स के बारे में
Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक में क्या है नया
गुरिल्ला 450 बाइक की हिमालयन बाइक से तुलना की जाये तो इसकी कीमत 64 हजार रुपये कम है हिमालयन बाइक से साथ में इसकी सीट हाइट और फ़्यूल टैंक भी कम देखने को मिलता है। जिन लोगों की हाइट कम है उनके लिए टू व्हीलर सिग्मेंट की सबसे अच्छी बाइक होने वाली है।
Royal Enfield Guerrilla 450 के शानदार फीचर्स
बाइक में तीन वेरिएंट आते हैं इसके अनालॉग वेरिएंट की कीमत सबसे कम है जिसमें कुछ कम फीचर्स देखने को मिलते हैं लेकिन इसके टॉप वेरिएंट में एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न बाई टर्न इंडिकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल मिल जाता है। जो बाइक में मोड़, फ़्यूल, नेविगेशन और कनेक्विटी जैसे सारे फीचर्स को इंडिकेट करता है।
Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक का पॉवर इंजन और माइलेज
रॉयल एनफील्ड की बाइक में दमदार इंजन तो दिया जाता था पर माइलेज कम आता है। इस गाड़ी को अच्छी माइलेज के साथ पेश किया गया है।

इंजन की बात करें तो 452cc का सिंगल लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया। जो 40bhp की पॉवर और 40Nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6 गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। गोरिल्ला 450 बाइक का बड़ा इंजन होने के बाद भी यह बाइक 35-40 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
गोरिल्ला की इस बाइक की फ़्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है जो हिमालयन बाइक से 6 लीटर कम जिससे इसका कर्व बेट भी कम है।
Royal Enfield Guerrilla 450 वेरिएंट एवं कलर ओपशन
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक में तीन वेरिएंट अनालॉग, डेस और फ्लैश देखने को मिलते हैं। जिनकी कीमत और फीचर्स अलग हैं जो आगे बताये गए हैं। इसमें आपको एनालॉग वेरिएंट के साथ स्मोक और प्लाया, डैश वेरिएंट में गोल्ड दिप और प्लाया, फ्लैश वेरिएंट में ब्रावा ब्लू और येलो रिबन उपलब्ध है।
Royal Enfield Guerrilla 450 की किफायती कीमत
गोरिल्ला 450 बाइक कीमत इसके फीचर्स को देखते हुए अच्छी कही जा सकती है। इसमें आने वाले तीनों वेरिएंट की कीमत इस प्रकार है। एनालॉग वेरिएंट 2.39 लाख, डैश वेरिएंट 2.49 लाख और फ्लैश वेरिएंट 2.54 लाख रुपये के लगभग है।
भारतीय मार्केट में इसकी बिक्री 1 अगस्त 2024 से उपलब्ध हो जायेगी। लेकिन इसकी ऑफिशियल बुकिंग को चालू कर दिया गया है। कम कीमत पर मेरा पसंदीदा वेरिएंट एनालॉग स्मोक है। लेकिन आप अपने बजट अनुसार बाइक के वेरिएंट को खरीद सकते हैं।