
Bajaj Pulsar 125: बजाज एक टू व्हीलर सिग्मेंट की बहुत बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है। इसी के चलते कम कीमत पर अच्छे और शानदार फीचर्स के साथ 57 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Pulsar 125 सिग्मेंट वाली बाइक को लॉन्च किया है।
हाल में लॉन्च हुई Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक को खरीदना सबकी बात नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए बजाज ने 1 लाख से का कीमत वाली बाइक को लॉन्च किया है। तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं बजाज पल्सर 125 बाइक के बारे में।
Bajaj Pulsar 125 इंजन और माइलेज
बजाज की इस बाइक में 125 सिग्मेंट कर हिसाब से दमदार फीचर्स दिये गए हैं। जो कम कीमत में उपलब्ध कराई जा सके। इसमें आपको 124.4cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक 2 वाल्व वाला ट्विन स्पार्क(DTS-i) ईयर कूल्ड इंजन मिल जाता है। जो 12 PS की पॉवर और 11Nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक को 5 मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जो इसके माइलेज को मेंटेन करके रखता है।
बात करें इसके माइलेज की तो बजाज ने 125cc इंजन के साथ सिटी 51.46 kmpl और हाईवे 57 kmpl का माइलेज देने की कोशिश की है। इसकी फ़्यूल टैंक कैपेसिटी 11.5 लीटर की है।
Bajaj Pulsar 125 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बाइक सेल्फ और किक दोनों ओपशन के साथ आती है। बात करें इसके फीचर्स की तो बाइक की कीमत को ध्यान में रखते हुए एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया। जिसमें टेको मीटर अनालॉग और ओडोमीटर डिजिटल, ट्रिप मीटर मीटर डिजिटल मिल जाता है। हेड लाइट हेलोजन, टेल लाइट एलईडी, सिंगल सीट के साथ आती है। बाइक में फ़्यूल इंडिकेटर, क्लॉक, पासिंग स्विच जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

बजाज पल्सर में ड्रम ब्रेक सिस्टम के साथ कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है। टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, 17 इंच के ट्यूब लेस टायर, एलॉय व्हील्स के साथ मिलते है। इसकी टॉप स्पीड 99 kmph, कर्व बेट 140 kg और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm का देखने को मिलता है।
Bajaj Pulsar 125 कीमत
फीचर्स की बात हो जाने के बाद आपके मन में इसकी कीमत को लेकर सवाल होगें तो आपको बता दें। इसमें आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलते है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 81,414 रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 94,999 रुपये के लगभग जाती है। इसे आप डाउन पैमेंट देकर EMI पर भी खरीद सकते हैं।