FZ-X : लगातार Yamaha कम्पनी द्वारा अपनी बाइक में Update किया जा रहा उसी के चलते एक और Yamaha FZ-X का New Updated 2024 मॉडल पेश किया है जो बिल्कुल देखने में Bullet बाइक को टक्कर देता है जिसके फीचर्स और माइलेज भी कभी अच्छे देखने को मिल जाते हैं।
ये भी पढ़े :- Apache की गाड़ियों को टक्कर देने आई Hero Xtreme 125R इसका Maileage और स्पोर्टी लुक है देखने लायक
Table of Contents
Yamaha Bike युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है भारतीय बाजार में भौकाल मचा कर रखा है इसका अंदाजा हम इसके बीते साल के आंकड़े सकते हैं 2022 में कंपनी द्वारा 67,100 यूनिट बाइक और नंम्बर 2023 में 80,844 बाइक की बिक्री की है तो काफी वृद्धि देखने को मिली है जिससे पता चलता है की यामाहा बाइक का तहलका चालू हो गया है तो चलिए हम जानते हैं Yamaha बाइक के कंटोप फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में।
Yamaha FZ-X में मिलने वाले कंटाप फीचर्स (Features)
यामाहा FZ-X बाइक में न्यू अपडेट वाले सारे फीचर्स मिल जाते हैं इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल , स्पीडोमीटर मीटर डिजिटल , टैकोमीटर डिजिटल , ट्रिप मीटर डिजिटल , ओडोमीटर डिजिटल , USB चार्जिंग पोर्ट , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , कॉल और SMS अलर्ट , मोबाइल एप्लीकेशन , क्लॉक , सीट टाइप स्प्लिट , LED हेड लाइट सेटअप , LED टेल लाइट , टर्न सिग्नल लैंप , DRLs , Low फ्यूल इंडिकेटर , मैन्युअल ट्रांसमिशन तो इसमें बहुत सारे हाई क्लास फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Yamaha FZ-X गाड़ी का पॉवरफुल इंजन एवं माइलेज
यामाहा की इस गाड़ी में पॉवरफुल इंजन के साथ साथ कॉम्पैक्ट माइलेज भी मिल जाता हैं इस गाड़ी में 149cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक 1 सिलेंडर का इंजन मिल जाता है जो 12.4PS @ 7250rpm की मैक्स पावर और 13.3Nm @ 5500rpm का मैक्स टार्क प्रोडूस करता है इसमें 5 गियर बॉक्स मिलता है। इसका दमदार इंजन 1 लीटर में 45 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें आपको 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।
ये भी पढ़े :- Hero Splendor Plus को क्यों 2023 से सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है? क्या कुछ खास बात है इस Bike की
FZ-X बाइक की कीमत
Yamaha FZ-X Bike की Ex-showroom Price 1,37,939 रुपये है और इसकी On Road Price 1,61,973 रुपये है इसमें 2 वेरिएंट आते हैं जिनकी कीमत इस प्रकार है यामाहा का Yamaha FZ-X Matte Copper रु 1,61,973 और यामाहा का Yamaha FZ-X Dark Matte Blue And Matte Titan रु 1,63,114 का जाता है।
Yamaha FZ-X Bike के झकास स्पेसिफिकेशन (Specification)
यह एक कम्यूटर सिग्मेंट में देखने को मिलती है इसमें सिंगल चैनल के फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं Front Diameter 282mm और Rear Diameter 220mm के मिलते हैं बाइक का कर्ब वेट 139kg इसकी लम्बाई 2020mm , चौड़ाई 785mm और ऊंचाई 1115mm में आती है