540km की बड़ी रेंज के साथ लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक Volvo 3XO SUV देखने में है बेहद खूबसूरत

Volvo 3XO SUV
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Volvo 3XO SUV: फोर व्हीलर सेगमेंट में एक और नई इलेक्ट्रिक SUV देखने को मिल रही है इस SUV में बेहद ही शानदार डिजाइन और आकर्षक लुक के साथ शानदार फीचर्स दिए गए हैं इस SUV में 540 किलोमीटर की रेंज के साथ ट्विन मोटर दी गई है जिसकी पावर काफी अच्छी है। Volvo 3XO SUV में आपको दो बैटरी ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं लॉन्च हुई इस नई वोल्वो 3XO के बारे में।

Volvo 3XO SUV आकर्षक डिजाइन

वोल्वो किस कर को कुछ इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसमें सामने की तरफ शानदार ग्रिल के साथ बंपर भी देखने को मिल जाता है । कार में एलईडी हेडलाइट के साथ सामने की तरफ सेंसर भी देखने को मिल जाते हैं।

Volvo 3XO SUV सेफ्टी फीचर्स

वोल्वो कि इस कार्ड में आपको 360 डिग्री कैमरा के साथ एडास फीचर्स भी दिए गए हैं । इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं देखने को मिलता है उसकी जगह पर 12.3 इंच की एक टच स्क्रीन देखने को मिलती है इसके इंटीरियर में काफी कम बटन का यूज किया गया है उसकी जगह पर आपको सारे कंट्रोल्स इसकी टच स्क्रीन में मिल जाएंगे जैसे साइड विंडो, फ्रंट लाइट और बैक लाइट जैसे सभी कंट्रोल आपको टच स्क्रीन में मिल जाएंगे।

Volvo 3XO SUV इंजन पॉवर

3XO मैं आपको बहुत ही दमदार बैटरी और मोटर पावर देखने को मिल जाती है। इसमें आपको 69 किलोवाट की बैटरी के साथ 422hp Power और 400 Nm Torque देखने को मिल जाता है कार में ऑटो ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं इस कार की पॉवर के हिसाब से यह Volvo 0-100 km की स्पीड केवल 3.6 सेकेंड में पकड़ लेती है।

Volvo 3XO SUV प्राइस

बात करें इस कर की प्राइस की तो यह कॉल आपको 35 से 40 लख रुपए में देखने को मिल जाती है लेकिन सबसे खराब बात तो यह है कि इस कर को हम अभी भारतीय मार्केट में नहीं देख पा रहे हैं यह SUV अभी सिर्फ भारत के बाहर ही लॉन्च की गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस Volvo SUV को बहुत जल्द इंडियन मार्केट में भी आप देख पाएंगे।

READ MORE: गांव के लोगों का राजा नई Mahindra Bolero BS6 Model हुआ आगमन, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स

Letest post