Tata Curvv Ev Finally Launched: क्रेटा को टक्कर देने लॉन्च हुई टाटा कर्व ईवी,17.49 लाख रुपये से शुरू होगी कीमत

Tata Curvv Ev

Tata Curvv Ev Finally Launched: क्रेटा को टक्कर देने लॉन्च हुई टाटा कर्व ईवी,17.49 लाख रुपये से शुरू होगी कीमत फीचर्स में नहीं होगी कोई कमी। हैलो दोस्तों स्वागत है। Tata ने अपनी Tata Curvv Ev को लॉन्च कर दिया है और इस कार की बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होने वाली है। इस कूपे SUV ने अपनी डिजाइन और फीचर्स से सभी का मनमोह लिया है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस कूपे स्टाइल SUV के बारे में। 

Tata Curvv Ev Car फीचर्स

टाटा की इस गाड़ी को बहुत ही यूनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। जो सबको पसंद आ रही है। इसमें सामने की ग्रिल को काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है। कार में सामने की तरफ कनेक्टिंग एलईडी DRLs, एलईडी हेड लाइट, एलईडी फॉग लैंप,एलईडी टेल लाइट दी गई है।

वहीं बात करें इसके इंटीरिएर की तो इसमें 13.24CM की इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया। कार में ऑटो एंड्रॉइड कारप्ले, एडास फीचर्स, 360° कैमरा, 6 ईयर बैग्स, GBL के 9 साउंड सिस्टम दिये गए हैं। साथ में पेनोरोमिक सनरूफ भी ऑफर किया गया है।

जल्दी खरीद लो! कीमत हुई बहुत कम 200MP कैमरे के साथ Redmi Smartphone में मिलेंगे डेरों फीचर्स

Tata Curvv Ev इंजन ओपशन

Tata Curvv Engine की बात करें तो यह कार पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों ओपशन के साथ आती है। जिसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल (TGDi) इंजन जिसमें 125bhp पॉवर और 225Nm टॉर्क मिलता है। और 1.5 लीटर का डीजल इंजन जिसमें 118 bhp पॉवर और 260Nm टोर्क मिलता है। इसके Ev की बात करें तो इसमें 45kw और 55 kw की दो बैटरी पैक देखने को मिलते हैं। जिसमें 450-500km की रेंज देखने को मिल जाती है। कार में 7 स्पीड DCA मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलने वाला है।

Tata Curvv Ev लॉन्च और कीमत

Tata curvv को भारतीय मार्केट में 7 अगस्त 2024 को लॉन्च कर दिया गया है लेकिन इस कार की बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होगी और 14 अगस्त को आप ड्राइव कर सकते हैं। आपको बात दें की अभी सिर्फ इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत बताई गई है जिसमें 45Kw बैटरी कार की कीमत 17.49 लाख रुपये और 55Kw बैटरी कार जी कीमत 19.50 लाख रुपये है। 

Leave a Comment

Exit mobile version