Vivo V40 5G Pro Launched: विवो की V40 Series ने ली एंट्री, Vivo के पहले वॉटर प्रूफ फोन के साथ मिलेंगे 50 MP के चार Sony सेंसर कैमरा

Vivo V40 5G Pro 1024x576
Vivo V40 5G Pro
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo V40 5G Pro Launched: विवो की V40 Series ने ली एंट्री, Vivo के पहले वॉटर प्रूफ फोन के साथ मिलेंगे 50 MP के चार Sony सेंसर कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी। हैलो दोस्तों स्वागत है। आज विवो की तरफ से विवो V40 सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo V40 और Vivo V40 Pro को लॉन्च कर दिया दिया गया है।

यदि आप भी एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस सीरीज के स्मार्टफोन की तरफ जाना चाहिए। क्योंकि इस फोन में अल्ट्रा फीचर्स के साथ Zeiss कैमरा मिलने वाले हैं। जिससे आपकी फोटो क्वॉलिटी improve देखने को मिलने वाली है। तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं। इस Vivo V40 Series के बारे में।

Vivo V40 5G और Vivo V40 5G Pro फीचर्स

Vivo की इस सीरीज में जो शिकायत विवो के स्मार्टफोन यूजर को रहती थी उस काफी हद तक सुधार किया गया है और यह स्मार्टफोन विवो का पहला IP68 वॉटर प्रूफ स्मार्टफोन होगा।

Vivo V40 5G Pro And Vivo V40 5G 1024x576
Vivo V40 5G Pro

Vivo V40 Pro और Vivo V40 Display की बात करें तो दोनों में 6.78 इंच की 1.5K रेजुलेशन वाली कर्व अमोलिड डिस्प्ले मिलती है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Vivo V40 5G Pro स्मार्टफोन प्रोसेसर

विवो की सीरीज को पॉवर फुल बनाने के लिए दमदार प्रोसेसर का यूज किया गया है। आपको बता दें की Vivo V40 Pro में आपको MediaTek Dimensity 9200 और Vivo V40 में Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) चिपसेट मिलने वाला है। दोनों फोन एंड्रॉइड 14 के FunTouch Os के साथ आते हैं। Vivo V40 प्रो में 8GB रैम व 256GB स्टोरेज और विवो V40 में 8GB रैम व 128GB स्टोरेज मिलने वाली है।

जल्दी खरीद लो! कीमत हुई बहुत कम 200MP कैमरे के साथ Redmi Smartphone में मिलेंगे डेरों फीचर्स

Vivo V40 5G Pro और Vivo V40 कैमरा

विवो के दोनों फोन्स कैमरे में Zaiss की ब्रेडिंग आने वाली है। विवो V40 Pro में ट्रिपल 50+50+50 MP के बैक Sony सेंसर कैमरे और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। वहीं विवो V40 में डुअल 50+50 MP का बैक और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। जो कम लाइट में अच्छी फोटो निकालने के लिए सक्षम है।

Vivo V40 Pro और Vivo V40 बैटरी

बात करें विवो V40 सीरीज फोन बैटरी की तो इसमें पहले से ज्यादा बड़ी 5500mAh की बैटरी दे दी है। जिसे चार्ज करने के लिए 80 वाट का पॉवरफुल चार्जर मिलता है।

Vivo V40 Pro और Vivo V40 अन्य फीचर्स

विवो इन दोनों फोन में 5G, 4G VoLTE, स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्विटी, फाई-फाई कनेक्विटी देखने को मिलने वाली है। लेकिन NFC का सपोर्ट नहीं देखने को मिलने लाने वाला है।

Vivo V40 5G Pro और Vivo V40 Colour

आपको विवो V40 प्रो में दो कलर ओपशन Titanium Grey और Ganges Blu मिल जाता है। वहीं Vivo V40 में इन दोनों कलर ओपशन के साथ Lotus Purple finish अतिरिक्त कलर ओपशन मिलता है।

Vivo V40 5G Pro और Vivo V40 5G की कीमत

विवो के दोनों फोन्स में बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ अच्छा गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है। यदि इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करें तो Vivo V40 Pro की शुरुआती 8जीबी/256जीबी वेरिएंट की कीमत 35-40 हजार रुपये और Vivo V40 की शुरुआती कीमत 8जीबी/128जीबी वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये के लगभग है।

What is the price of Vivo V40 5G in India?

भारत में विवो V40 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है।जिसमें दो स्मार्टफोन विवो V40 5G जिसकी कीमत 35000 रुपये और विवो V40 5G प्रो की कीमत 35-40 हजार रुपये के लगभग है।

When did the Vivo V40 Pro in India?

विवो V40 प्रो 5G और विवो V40 5G को भारत में 7 अगस्त 2024 को लॉन्च कर दिया गया है।

Letest post