Samsung Galaxy F55 : Samsung का एक और 5G फोन लॉन्च होने वाला लॉन्च से पहले इसके फस्ट लुक को देखकर लोगों ने बहुत पसंद किया है, Samsung Galaxy F55 Phone बजट फोन वाला है क्योंकि यह फोन 20 हजार नीचे की कीमत पर लॉन्च हो सकता है ।
इसमें आपको बेगन लेदर बैक के साथ Snapdragon 7 Gen 1 का दमदार प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी, 4 IOS का अपडेट, 12GB/256GB की स्टोरेज के साथ आने वाला है, और यह फोन देखने में भी काफी शानदार होने वाला है।
Samsung कंपनी द्वारा इस फोन को लेकर बहुत काम किया गया है जो आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है यदि आप भी कम बजट में अच्छा Phone खरीदना चाहते हैं तो आपको इस फोन की ओर देखना चाहिए।
Samsung Galaxy F55 Phone फीचर्स
इन्हें भी पढ़े: मात्र रु 11999 में आ गया IQOO Z9x का 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, फीचर्स हैं बेहद खास
Samsung के इस फोन में काफी छोटी छोटी चीजों पर का किया गया। जैसे की इसमें चिन और बेजिल्स काफी पतले हैं और इसकी Thickness 7.8 mm, Wait 178 g है। यह डिवाइस स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है, इसमें आपको हाईब्रिड सिम कार्ड स्लॉट, बाई-फाई 6, सभी 5 जी बैंड्स और NFC का भी सपोर्ट मिल जाता है। 4 Gen OS Update and 5 Year Security Update भी मिलने वाले हैं।
Samsung Galaxy F55 Phone स्पेसिफिकेशन
Display : Galaxy F55 फोन में 6.7 इंच की FHD+sAmoled+ डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, 1000 nits ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली HDR सपोर्ट भी आ जाता है। बात करें वीडियो परफॉरमेंस की तो 2160P में आप वीडियो देख सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े: Apache को पछाड़ने आई Honda Hornet 500 इसमें मिलते हैं लग्जरी फीचर्स और दमदार इंजन
Camera : कैमरे के मामले में सबसे अच्छा फोन होने वाला है क्योंकि इसमें सामने की तरफ 50 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा और रियर में 50MP का प्राइमरी OIS, 8MP का अल्ट्रा वाइड 2MP का मैक्रो सेंसर के साथ थ्री कैमरा सेटअप मिल जाता है और इसकी फोटो क्वॉलिटी भी जबरदस्त आती है। सुपर HD वीडियो रिकॉर्ड भी देखने को मिल जाता है।
Processor : इस डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 1 की पॉवर मिलती है जो 4 नैनो चिप सेट के सपोर्ट के साथ आता है। इस प्रोसेसर की पॉवर भी अच्छी देखने को मिल जाती है इसका Antutu Score 5 लाख के ऊपर का आता है। इसमें आपको स्टोरेज के 2 वेरिएंट 8GB/16GB और दोनों के साथ 128GB का स्पेस आता है।
Battery : इसकी बैटरी कबरेज भी अच्छी अच्छी मिलने वाली है। क्योंकि इसमें 5000mAh पॉवर की बैटरी साथ में चार्ज करने के लिए 45W का दमदार चार्जर मिलने वाला है।
Samsung Galaxy F55 Phone की कीमत
इन्हें भी पढ़े: लंबी रेस की रानी तहलका मचाएगी Royal Enfield Meteor 350 2024 का नया मॉडल फीचर्स और कीमत भी है एकदम धांशु
इस स्मार्टफोन के फीचर्स जान लेने के बाद अब इसकी कीमत जान लेनी चाहिए तो जैसा की आपको पता है सैमसंग एक बहुत बड़ा ब्रैंड है फिर भी इतने अच्छे फीचर्स के साथ यह SmartPhone 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है लेकिन यदि आप इसे Amazon या Flipkart से Sale में खरीदते है तो आपको यह फोन 20,000 रुपये से कम कीमत पर मिल सकता है।
Samsung Galaxy F55 Phone Launch Date
*Samsung कंपनी द्वारा अभी conform सूचना नही दी गई है लेकिन फिर भी न्यूज रिपोर्ट द्वारा 2024 में इसे भारतीय मार्केट में पेस कर दिया जायेगा।