Redmi 13C 5G : Redmi फोन इंडियन मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाये हुए। लगातार अपनी कमियों को दूर कर अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा और शानदार बजट वाले Phone देने का प्रयाश कर रहा है। मिडिल क्लास ग्राहकों के लिए रैडमी ने एक बार Redmi 13C 5G मोबाइल की कीमत इसके फीचर्स के हिसाब से बहुत कम कर दी है इसमें आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी और 128 GB की स्टोरेज के साथ एक्सपेंडेविल मेमोरी मिलने वाली है।
ग्राहकों के द्वारा इस फोन को 5 Star Rating दी जा रही है इससे पता चलता है की Redmi अपने ग्राहकों को लगातार अच्छी सर्विस देकर अपनी ओर आकर्षित कर रहा है तो चलिए हम इस आर्टिकल की मदद से इस फोन के सारे फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।
Redmi 13C 5G Phone के फीचर्स का विवरण
यह फोन 5G के साथ 4G VoLTE के साथ आने वाला है इसमें आपको डुअल सिम स्लॉट, एक्सपेंडेबिल स्टोरेज, ऑडियो जैक, क्विक चार्जिंग, USB टाइप-C केबल, सिम इजेक्ट् टूल और 1 साल की मैनुफैक्चर वारंटी मिलने वाली है।

Redmi 13C 5G Phone Storage and Processor
गलती से भी नहीं खरीद लेना Google Pixel 8a नया आया हुआ Phone जाने का हैं इसके फीचर्स
रैडमी के इस फोन में आपको 4GB/6GB Rom के साथ 128GB Ram की स्टोरेज देखने को मिल जाती है। इसमें सिम कार्ड के साथ एक्सपेंडेब्ल स्टोरेज कार्ड स्लॉट भी मिल जाता है। बात करें प्रोसेसर की तो इसमें Mediatek Dimensity 6100+ Octa Core Processor जो 2.2GHz पर बेस है।
Redmi 13C 5G Phone Display, Battery and Camera
रैडमी 13-सी 5जी फोन में 6.74इंच की HD+ 90Hz की डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरीला ग्लाश 3 की प्रोटेक्शन देखने को मिल जाती है। इसमें आपको बैक में 50 मेगापिक्सल AI डुअल कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। आपको बात दे की 5000mAh की बैटरी 10W के चार्जर के साथ है।
Redmi 13C 5G SHORTS DETAILS
Hero Xtreme 125R: Bike को लेने का मन बना रहें हैं तो आपको ये जानना है बेहद जरुरी…
SPECIFICATION | DETAILS |
---|---|
Propcessor | Mediatek Dimensity 6100+ Octa Core Processor(2.2GHz) |
Display | 6.74 in HD+ 90Hz |
Battery | 5000mAh Battery, 10W Charger |
Camera | Front 5MP Camera, Back 50MP |
Storage | 4GB/6GB Rom And 128GB Ram |
Price | Under Rs10 |
Redmi 13C 5G Phone की कीमत और Offer
रैडमी के इस Phone के सबसे टॉप वेरिएंट 6/128GB की कीमत 11,494 रुपये है लेकिन यदि आप इसके 4/128GB वेरिएंट को खरीदते हैं आपको यह 10,407 रुपये में आ जायेगा। और यदि आप Flipcart पर किसी भी Debit/Credit कार्ड से खरीदते हैं तो आपको यह Phone 9,499 रुपये में मिल जाता है।
सारांश : यदि आपका बजट Under 10 हजार है तो आपको यह Phone खरीद लेना चाहिए लेकिन मुझे इस फोन में एक छोटी सी कमी लगी जो थोड़ी और सुधारी जा सकती थी। इसमें यदि सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल से थोड़ा और बढ़ाते तो ज्यादा अच्छा था। लेकिन इस कीमत के हिसाब से बजट फोन हो सकता है।