Poco F6 Upcoming : 2024 में बहुत सारे Phone Launch हुए हैं और बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ उसी लिस्ट में एक और Poco F6 Phone 23 मई शाम 4 बजे तक लॉन्च होने वाला है जिसमें बहुत सारे फीचर्स AI बेश होने वाले हैं साथ ही Snapdragon 8s Gen 3 वाला बहुत ही दमदार प्रोसेसर जो की 50,000 से 1,50,000 रुपये वाले Phone में भी देखने को नहीं मिलता हैं।
यदि आप भी एक बजट फोन खरीदना चाहते हैं वो भी झकाश फीचर्स के साथ तो आने वाले इस की तरफ देख सकते हैं इस फोन के बारे में सारी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
Poco F6 Features
पोली कार्बोनेट बैक के साथ फ्रंट में गोरिला ग्लाश विक्ट्स का प्रोटेक्शन, इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, स्टिरियो स्पीकर, Dolby atmos, नीचे की ओर सिम कार्ड स्लॉट, USB C टाइप पोर्ट, 182.4g वेट जो बिल्कुल इनहैंड फील के लिए कॉम्पेक्ट वेट है, इसमें में आपको IP64 सेर्टिफिशन, 12 5G बैंड्स, NFC सपोर्ट, डुअल 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्विटी भी मिल जाती है।
POCO F6 SHORTS DETAILS
SPECIFICATION | DETAILS |
---|---|
Propcessor | Snapdragon 8s Gen 3(4nm) |
Display | 6.67″ FHD+120Hz refresh rate,2400nits peck Brightness |
Battery | 5000mAh Battery, 90W Charger |
Camera | Front 20MP Camera, Back 50MP(Sony LYT 600 Sencessor) |
Storage | 12GB/16GB(LPDDR5X) Rom And 256GB/512GB/1TB (UFS 4.0) Ram |
Price | Under Rs30,000(Speacted) |
Poco F6 Specification
Display and Battery
Poco के इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED Display मिल जाती है वो भी 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400nits पीक ब्राइटनेस के साथ शानदार डिस्प्ले कलर भी देखने को मिल जाते हैं। बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें 5000mAh की बैटरी आती है जिसे चार्ज करने के लिए 90W का चार्जर भी दिया जाता है।
Camera
इसमें आपको डुअल कैमरा सेटप् जो 50MP(LYT 600 Sony सेंसर) , दूसरा कैमरा अल्ट्रा बाइड 8MP (IMX355) कैमरा और फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया।
Processor
Poco और India का पहला Phone होने वाला जिसमें Snapdragon 8sGen 3 का प्रोसेसर आने वाला है वो भी 4 नैनो मीटर की पॉवर पर बना है। अभी तक का सबसे ज्यादा दमदार प्रोसेसर होने वाला है। इसमें आपको 1.5 मिलियन Antutu स्कोर देखने को मिलने वाला है।
Ram & Rom Variant
इसमें आपको दो टाइप के वेरिएंट देखने को मिलने वाले हैं जिसमें 12GB/16GB की LPDDR5X Rom और 256GB/512GB/1TB की UFS 4.0 Ram मिलनी वाली है।
Performance
हाइपर OS के साथ आने वाला स्नेपड्रेगन 8 Gen 3 प्रोसेसर होने के कारण गेमिंग में कोई परेशानी नही आनी वाली है।
Poco F6 Price
इस फोन की कीमत के बारे में अभी कुछ जानकारी तो नही आई है लेकिन फिर भी यह फोन 30,000 रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च होने संभावना है जो इस कीमत पर सबसे अच्छा और दमदार फोन होने वाला है।