Motorola g85 5G: Smartphone Most Point- Motorola g85 5G Price in india,Motorola g85 5G Launched in india,Specification, Display, Processor, Battery and Review.
Motorola g85 5G Launched in india: मोटोरोला का धांशु फोन लॉन्च, बहुत ही कम कीमत पर, जाने इसके फीचर्स और कीमत
मोटोरोला की तरफ से कम कीमत में एक और शानदार बजट स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। इस फोन में Snapdragon 6 Gen 3 पॉवर फुल चिपसेट, 5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा के साथ मार्केट में Motorola g85 5G फोन आ रहा है। Performance टॉप लेवल देखने को मिली है। यह स्मार्टफोन चाइना में Motorola S50 Neo के नाम से लॉन्च हो चुका है।
Motorola g85 5G launch in india की बात करें तो यह Smartphone 2 जुलाई को लॉन्च हो चुका है। तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में।
मोटोरोला g85 5G मोबाइल के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 1080×2400 पिक्सएल रेजुलेशन की 6.67 इंच की FHD+120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट pOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 360 Hz टच सैम्लिंग रेट भी डिवाइस प्रदान करता है। साथ में कॉर्निंग गोरिला ग्लाश 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
प्रोसेसर और स्टोरेज: डिवाइस को एंड्रॉइड 14 के साथ जोड़ा गया। वहीं Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 processor दिया गया है जिसे 6 नैनो मीटर SoC चिपसेट पर बनाया गया है। साथ में एड्रेनो 619 का सपोर्ट भी मिलता है। यह फोन
कैमरा: डिवाइस के बैक में Sony LYT-600 सेंसर के साथ 50 MP का प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-बाइड एंगल कैमरा और फ्लैश देखने को मिलता है। सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा आता है। दोनों से ही आप 1080P फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
बैटरी: Motorola g85 में 5000mAh की बैटरी को पॉवर देने के 33W का चार्जर भी बॉक्स में दिया जायेगा।
इन्हें भी पढ़े: नये कलर में लॉन्च हुई Yamaha FZ-S V4 बाइक बहुत कम कीमत पर, जाने इसके दमदार इंजन और फीचर्स के बारे में
Motorola g85 5G Launched in india: मोटोरोला का धांशु फोन लॉन्च, बहुत ही कम कीमत पर, जाने इसके फीचर्स और कीमत
Motorola g85 5G Smartphone Features
मोटा के इस स्मार्टफोन में पंचहोल कैमरे के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और सारे सेंसर देखने को मिलने वाले हैं। फोन में 5G, 4G VoLTE,ब्लूटूथ 5.1,वाई-फाई 802.11,यूएसबी- सी, NFC का सपोर्ट मिलने वाला है। साथ में Dolby atmos, स्टीरियो स्पीकर, डुअल मैक्रोफोन, IP54(वाटर-रेसिडेंस) सेर्टिफिकेशन भी मौजूद है। फोन का वजन 171 ग्राम के लगभग होगा।
Motorola g85 5G Smartphone Price
मोटोरोला जी85 5जी स्मार्टफोन तीन कलर और दो वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है। इसकी चाइना में कीमत 349.99 युरोज है। जिसकी भारतीय मार्केट में कीमत ₹31, 275 होती है। 12GB+256GB वेरिएंट की। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 8GB+256GB वेरिएंट की ₹20,000 के लगभग होगी। इसे आप E-कोमर्स साइट Amazon से खरीद सकते