
Moto G35 5G : मोटरोला कंपनी अपनी G सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ने जा रहा है इस स्मार्टफोन में आपको दमदार प्रोसेसर के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है इस स्मार्टफोन का नाम Moto G35 5G है। इससे पहले motorola ने अपने सीरीज का Moto G45 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो moto g35 स्मार्टफोन का सक्सेसर था तो चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं…
Moto G35 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Moto G35 features को देखा जाए तो इस स्मार्टफोन में काफी शानदार और आकर्षक डिजाइन के साथ दमदार फीचर्स दिए गए हैं फोन की डिस्प्ले परफॉर्मेंस को बताएं तो स्मार्टफोन में 6.72 inch की 1080*2400 रेजुलेशन वाली LCD डिस्प्ले दी गई है। phone सुरक्षा के लिए gorilla glass 3 protection और 120 hz रिफ्रेश रेट मौजूद है।
Processor – moto g35 phone में दमदार परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग वाला Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है। जो 2.2 गीगा हार्ट पर बना हुआ है।
Moto G35 5G कैमरा क्वॉलिटी
Moto Smartphone कैमरा क्वालिटी को देखा जाए इसमें शानदार डिजाइन के साथ बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Moto G35 5G बैटरी
Moto G35 Battery की चर्चा करें तो इसमें 5000mAh की powerful बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 18W की चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली है।स्मार्टफोन में बढ़िया 5G support के साथ हाइब्रिड नैनो सिम स्लॉट और 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है।
Moto G35 5G Price
Moto G35 Price रेंज की बात करें तो स्मार्टफोन में आपको 4GB राम बा 128GB स्टोरेज के साथ और ऑप्शन मौजूद है वही स्मार्टफोन की कीमत ₹10,000 से कम बताई जा रही है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए 5G ऑप्शन में बेहतर विकल्प हो सकता है।
Telegram Group | Join Now |
Home Page | Click Here |
Whats Apps | Click Here |
New Phone Launch India | Click Here |