BMW और Audi जैसी कार को औकात दिखाने लॉन्च हुई 561km रेंज वाली Kia EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी। देश में प्रदूषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों निमार्ण ज्यादा किया जा रहा है। वहीं ग्राहकों को ज्यादा पसंद आ रहा है। दरअसल किया ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक Kia EV 9 को लॉन्च किया है। जिसमें लक्जरी फीचर्स और आकर्षक look दिया गया है।
Follow Now : – (Whats App) Click Here
Kia EV9 डिजाइन और आकर्षक लुक
किया EV 9 इलेक्ट्रिक एसयुवी में डिजाइन को ध्यान में रखते हुए बंद फ्रंट ग्रिल, लंबा बोनट, जेड-आकर के DRLs, फ्लैश डोर हैंडल दिये गए हैं जो इसको बाकी सभी कारों से अलग बना देते हैं।
Kia EV9 लक्जरी फीचर्स
EV9 एसयुवी में आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स दिये गये हैं। इसके इंटीरिर में 12.3 इंच की बड़ी इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग पद कंट्रोल जॉइन कंट्रोल क्लाइमेट कंट्रोल पैनल ओमिकरों रूप और हीटेड स्टीयरिंग व्हील भी शामिल है।
वही इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें लेवल 2 ADAS,360 डिग्री कैमरा, 10 इयर बैग्स,हिल एसिस्ट कंट्रोल, एंटीलोक ब्रेकिंग सिस्टम और कई ड्राइव मोड शामिल किए गए हैं।
Kia EV9 बैटरी पैक
किया ईवी 9 एसयूवी में 100 kWh की बैट्री पैक मिलेगा जिसमें ड्यूल मोटर होंगे जो 379 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करके देगा। वही कार एक बार के चार्ज करने पर 561 किलोमीटर की रेंज देगा। यह SUV 0-100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 5.3 सेकंड में पकड़ लेगा।
Kia EV9 कीमत
इलेक्ट्रिक एसयुवी 9 की एक्स-शोरूम कीमत बताये तो इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है जो ऑडी, BMW जैसी कार को टक्कर देती है। BMW और Audi जैसी कार को औकात दिखाने लॉन्च हुई 561km रेंज वाली Kia EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी
Telegram Group | Join Now |
Home Page | Click Here |
Whats Apps | Click Here |
New Phone Launch India | Click Here |
- Royal Enfield Classic 350 ने मचाया ववाल! धांसू लुक, जबरदस्त फीचर्स और दमदार इंजन
- ₹6 लाख रुपये में घर लाये नई चम चमाती Renault Kiger 2025 SUV, फीचर्स और परफॉर्मेंस टॉप
- Tata Tiago 2025: 1199cc इंजन पॉवर के साथ लॉन्च हुई टाटा टियागो, फीचर्स और डिजाइन मस्त
- फीचर्स और परफॉर्मेंस में एकदाम टॉप Hero Splendor Plus 2025 बाइक लॉन्च, देख लें सारी डिटेल्स
- दमदार इंजन के साथ Pulsar N250 का नया रूप, मोह लेगा आपका मन